• Thursday, 28 November 2024
होली में जिले के सभी पदाधिकारी सक्रिय एवं सचेत रहें

होली में जिले के सभी पदाधिकारी सक्रिय एवं सचेत रहें

DSKSITI - Small

शेखपुरा

इनायत खान जिलाधिकारी शेखपुरा के अध्यक्षता में आज समाहरणालय के मंथन सभागार में होली त्योहार को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में मनाने के लिए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि होली के त्योहार पर किसी प्रकार की अनहोनी न हो इसके लिए जिले के सभी पदाधिकारी सक्रिय एवं सचेत रहें।

DSKSITI - Large

शांति समिति के माननीय सदस्य तथा जिले के नागरिक शांति के लिए कटिबंद्ध रहेगे तो यह त्योहार शांतिपूर्ण वातावरण में मनाई जा सकेंगी। उन्होंने इसके लिए सघन जाँच अभियान चलाने के लिए अधिकारियों को कई निदेश दिये। शांति समिति के सदस्यों के आग्रह पर उन्होंने कहा कि जिले में बिजली के जर्जर तारों को बदला जा रहा है। शेखपुरा शांति प्रिय जिला है। उन्होंने होली त्योहार को हर्षोउल्लास वातावरण में मनाने के लिए सभी जिलेवासियों को हार्दिक शुभकामना दी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रशासन तथा जनता की बीच की दूरी को समाप्त करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पवित्र होली त्योहार के अवसर पर जिलेवासी गंगा- जमुना तहजीब को कायम रखेंगे। इस त्योहार के अवसर पर कोई अप्रिय घटना न हो उसके लिए जिला प्रशासन सजग और सचेत है। इस अवसर पर श्री दयाशंकर पुलिस अधीक्षक शेखपुरा ने कहा कि जिले में शांति समिति के सभी सक्रिय माननीय सदस्य है। होलिका दहन से सभी अधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य सजग तथा सावधान रहेंगे। किसी अप्रिय घटना की सूचना तत्काल दें। जिससे कि आगे बढ़ने से रोका जा सकें। इसके लिए जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या-06341-223333 जारी किया गया है। माननीय शांति समिति के सदस्यों ने कहा कि शराब को पूर्ण बंद कर एवं डीजे के प्रयोग को बंद कर होली का त्योहार शांतिपूर्ण ढॅग से मनाया जा सकेंगा। देशी एवं विदेशी शराब बिक्रय एवं सेवन करने वालों के विरूद्ध सघन छापामारी करने का निदेश उत्पाद अधीक्षक एवं सभी थानाध्यक्ष को दिया गया। इसकी सूचना देने वाले व्यक्तियों का नाम और पता गोपनीय रखा जायेगा। शराब बिक्रय और सेवन कर्ता के विरूद्ध जानकारी देने के लिए निम्न मोबाईल नं॰/दूरभाष संख्या जारी किया गया है - 9430842795, 9934997560 एवं दूरभाष संख्या-06341-223333 शांति समिति के सदस्यों ने सभी को जिला से परिचय पत्र जारी करने की माँग की। सभी उपस्थित शांति समिति के माननीय सदस्य एवं जनप्रतिनिधियों ने होली त्योहार को शांतिपूर्ण ढॅग से मनाने के लिए कई सुझाव दिए। सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि शराब एवं डीजे के उपयोग पर एवं अश्लील गाना को हर हाल में प्रतिबंधित किया जाय। आज की बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला अनुमंडल पदाधिकारी, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी शेखपुरा, शंभू यादव नेता आरजेडी, संजीत प्रभाकर बीजेपी, संजय कुमार अध्यक्ष आरजेडी, शांविल हैदर, आयूब, सकिल अहमद के साथ-साथ कई माननीय सदस्य उपस्थित थें।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From