• Sunday, 24 November 2024
महिला पर्यवेक्षक के निधन पे आपदा राहत से मिला चार लाख…

महिला पर्यवेक्षक के निधन पे आपदा राहत से मिला चार लाख…

DSKSITI - Small

शेखपुरा

जिलाधिकारी योगेन्द्रसिंह शेखपुरा के अध्यक्षता में आज आई॰सी॰डी॰एस॰ के कार्यों की समीक्षात्मक बैठकहुई। बैठक में सभी नामित महिला पर्यवेक्षिका के सेवा अवधि विस्तार पर विचार विमर्शकिया गया। जिला प्रोगाम पदाधिकारी शेखपुरा के द्वारा बताया गया कि प्रस्ताव परसंबंधित अनुबंध अवधि विस्तार की अनुशंसा प्राप्त हो गयी है। नामित महिलापर्यवेक्षिका स्व॰ रेणू सिन्हा की मृत्यु सड़क दुर्घटना में दिनांक 20.09.2018 कोनौ बजे पूर्वाह्न में हो गयी।

आपदा राहत योजनासे उनके पति को 04 लाख रूपये सुलभ करा दिया गया है। इन्दू कुमारी महिलापर्यवेक्षिका को अनिमितता के आरोप में 30 नवम्बर 2018 को तत्काल प्रभाव से मुक्तकर दिया गया है। महिला पर्यवेक्षिका रचना निधी का अनुबंध 06 माह तक ही प्रस्तावहुआ है।

DSKSITI - Large

चयन समिति केद्वारा सर्व सम्मति से क्रमांक 01 से 11 एवं 13 से 16 तक नामित महिला पर्यवेक्षिकाका भी अनुबंध अवधि भूतलक्षी प्रभाव से अनबंध समाप्ति तिथि से 01 वर्ष के लिए एवंक्रमांक 12 पर नामित महिला पर्यवेक्षिका का अनुबंध अवधि 06 माह तक करने का निर्णयलिया गया।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From