
शेखपुरा अस्पताल देखने पहुंचे संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष के राष्ट्रीय प्रतिनिधि

शेखपुरा अस्पताल देखने पहुंचे संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष के राष्ट्रीय प्रतिनिधि
शेखपुरा, बिहार:
शेखपुरा जिले में यूएनएफपीए (संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष) के राष्ट्रीय प्रतिनिधि, एंड्रिया वोजनार ने स्वास्थ्य विभाग और उनकी सहयोगी संस्था पीसीआई के साथ मिलकर विभिन्न स्वास्थ्य कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने समुदाय स्तर और संस्थागत कार्यों का अवलोकन किया।
उनके निरीक्षण का पहला चरण बरबीघा ब्लॉक के गोड्डी गांव में हुआ, जहां महादलित पुरुषों और महिलाओं को परिवार नियोजन के बारे में जागरूक किया जा रहा था। इसके बाद उन्होंने सदर अस्पताल में प्रसव कक्ष और ऑपरेशन थिएटर का दौरा किया और दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं पर संतोष व्यक्त किया।
निरीक्षण के दौरान एसीएमओ डॉ. अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई, जहां यूएनएफपीए और पीसीआई द्वारा किए गए कार्यों पर फीडबैक लिया गया। प्रतिनिधि ने दोनों संस्थाओं की सराहना की और इनके कार्यों का दायरा बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।

इसके बाद, एंड्रिया वोजनार ने जिला पदाधिकारी के साथ बैठक की और स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने पिंजरी पंचायत में महिला हितैषी पंचायत के लिए किए जा रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया और पंचायत के मुखिया से मुलाकात की।
इस दौरे में यूएनएफपीए के स्वाति, जयदीप, सादत नूर, रिशु प्रकाश और पीसीआई के प्रियदर्शिनी त्रिवेदी, डॉ. अनुभवति, पप्पू कुमार, अमृत पासवान, और अस्पताल से डॉ. नूर फातिमा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!