• Sunday, 24 November 2024
कुपोषण के खिलाफ राष्ट्रीय पखवाड़ा में कई आयोजन

कुपोषण के खिलाफ राष्ट्रीय पखवाड़ा में कई आयोजन

DSKSITI - Small

कुपोषण के खिलाफ राष्ट्रीय पखवाड़ा में कई आयोजन

बरबीघा

राष्ट्रीय पोषण पकवाड़ा के अवसर पर जिले के सभी प्रखंडों में 16 मार्च 2021 से 31 मार्च 2021 तक चलने वाली पोषण पंचायत अभियान का आयोजन सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज से जुड़ी महिला जनप्रतिनिधियों(रिंकू देवी (9) चेवाड़ा प्रखंड, सुलेखा देवी (11) अरियरी प्रखंड,कारी देवी (9)शेखपुरा प्रखंड,सुनीता शर्मा (9) घाट कुसुंबा प्रखंड),के द्वारा किया गया।

पंचायत स्तर पर वर्तमान में मौजूद पोषण की स्थिति का आकलन करने के साथ-साथ पोषण संबंधी समस्याओं को भी चिन्हित करने का काम किया गया। एवं इसमें व्यापक सुधार लाने पर चर्चा किया गया। इस अवसर पर चैंपियन परियोजना से जुड़ी महिला जनप्रतिनिधि रिंकू कुमारी के द्वारा बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य पोषण के प्रति हितग्राहियों को जागरूक करना और सेवाओं तक उनकी पहुंच को सुगम बनाना है।

पोषण अभियान का मुख्य उद्देश्य व्यवहार परिवर्तन पर ,पोषण वाटिका निर्माण को बढ़ावा देना, स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों की भागीदारी के साथ पोषण संबंधी विषयों पर जागरूकता लाना, साथ ही पोषण के पांच सूत्रों पहला शिशु की प्रथम 1000 दिवस दूसरा एनीमिया तीसरा हाथ धुलाई व स्वच्छता चौथा पौष्टिक आहार इत्यादि का व्यापक प्रचार प्रसार कर लोगों तक पहुंचाना।

इसके साथ सुपोषण रथ, पोषण मेला ,एनीमिया कैंप, बच्चियों की रैली, स्कूलों में बालिकाओं के द्वारा जागरूकता,घर-घर भेंट कर, स्तनपान, ऊपरी आहार, पोषण आहार में विविधता से संबंधित जागरूकता के लिए प्रयास किया गया। हमारे देश में सभी को एक साथ मिलकर कुपोषण को मिटाने के लिए सहयोग की आवश्यकता है।

यह योजना मुख्य रूप से बच्चों, महिलाओं, गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान करा रही महिलाओं के बीच पोषण में सुधार कराने पर केंद्रीत है। कार्यक्रम में जिला समन्वयक सोनी कुमारी ने बताया कि उचित आहार और नियमित देखभाल से ही महिलाओं को कुपोषण से बचाया जा सकता है।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From