• Sunday, 24 November 2024
जब मंत्री ने कहा सरकार का काम नहीं है शौचालय बनाना

जब मंत्री ने कहा सरकार का काम नहीं है शौचालय बनाना

DSKSITI - Small

शेखपुरा न्यूज़ ब्यूरो:
ग्रामीण विकास मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि शौचालय निर्माण का काम सरकार का काम नहीं है। सरकार महज प्रोत्साहन के लिए ऐसा कर रही है ताकि आम लोगों के व्यवहार में परिवर्तन आए और खुले में शौच मुक्त प्रदेश बिहार बन सके।

मंत्री ने बताया कि 2019 तक बिहार सरकार ने ग्राम और जिला को ओडीएफ बनाने के मापदंडों में परिवर्तन किया है । 75% घरों में शौचालय निर्माण के बाद ही उस गांव, पंचायत, प्रखंड, जिला आदि को ओडीएफ घोषित किया जाएगा।

शौचालय निर्माण में हुई गड़बड़ी

पत्रकार वार्ता में मंत्री श्रवण कुमार ने स्वीकार किया कि पटना सहित प्रदेश के कई जिलों में शौचालय निर्माण में गड़बड़ी हुई है। गड़बड़ियों पर सरकार की तीखी नजर है और मामले में दोषियों को शीघ्र ही शिकंजे में ले लिया जाएगा। कई जगहों पर पुलिस ने इस पर सख्त कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि ओडीएफ में शेखपुरा जिला प्रदेश में दूसरा स्थान रखता है। यह जिला ओडीएफ बनने के कगार पर है।

सामाजिक सहयोग पे बल

सरकार के स्तर पर प्रचार प्रसार और सामाजिक सहयोग से यह जिला शीघ्र ही ओडीएफ घोषित हो जाएगा। ओडीएफ होने से लोगों के स्वास्थ्य में सुधार होगा और वह बीमार कम पड़ेंगे।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From