• Sunday, 24 November 2024
सर्वोच्च प्राथमिकता पर 323 स्थलो पर मनरेगा के द्वारा कार्य शुरू किया गया

सर्वोच्च प्राथमिकता पर 323 स्थलो पर मनरेगा के द्वारा कार्य शुरू किया गया

DSKSITI - Small

शेखपुरा

इनायत खान, जिला पदाधिकारी, शेखपुरा के निर्देश के आलोक में जिले के सभी इच्छुक को मनरेगा के तहत कार्य कराने का निदेश उप विका
स आयुक्त को दिये है। इसके आलोक में सत्येन्द्र कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त, शेखपुरा ने बताया कि इन्छुक जिले के प्रवासी नागरिको को मनरेगा के तहत कार्य करने के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। अभी तक जिला में 323 स्थलो पर मनरेगा के द्वारा कार्य शुरू किया गया है। कार्य के दौरान व्यक्तियों को कारोना संक्रमण के रोकथाम के लिए 7861 मास्क का वितरण किया गया है।

DSKSITI - Large

इसके अलावे कार्यरत 323 व्यक्तियों को साबुन और हैन्डवास भी सुलभ कराया गया है। मनरेगा के तहत 1108 इन्छुक प्रवासी नागरिको के द्वारा कार्ड बनाने के लिए आवेदन दिया था, जिसमें से 904 व्यक्तिायों को जाॅब कार्ड सुलभ करा दिया गया है। इसमें से 735 व्यक्तिायों को द्वारा मनरेगा में कार्य कराया जा रहा हैं । उप विकास आयुक्त ने बताया कि सभी पी0 ओ0 को निदेषित किया गया है कि कार्य करने के इच्छुक सभी व्यक्तियों को कार्य देना सुनिष्चित करें।

वित्तीय वर्ष 2020-21 में शेखपुरा जिला में मई 2020 तक प्रखंडवार माॅग सृजन एम0 आई0 एस0 के अनुसार 173717 मानव दिवस रोजगार सुलभ कराया गया है जिसका प्रतिषत 77.12 है। इस अवधि में घाटकुसुम्भा प्रखंड में सर्वाधिक 35000 मानव दिवस का सृजन किया गया है जिसका प्रतिषत 178.75 है। इस अवधि सबसे कम मानव दिवस सृजित करने वाला प्रखंड शेखोपुरसराय है जहाॅं 12696 व्यक्तियों को कार्य दिया गया, जिसका प्रतिषत 40.73 है। उपविकास आयुक्त ने बताया कि मई 2020 तक 225240 मानव दिवस सृजित करने का लक्ष्य था जिसके विरूद्ध 173717 मानव दिवस का सृजन कर दिया है। जिसका प्रतिषत 77.12 है। जिसमें से 96 प्रतिशत कर्मियों का राषि भुगतान कर दिया गया है। उप विकास आयुक्त ने कहा की मानव दिवस सृजित करने में जिस प्रखंड प्रफोरमेंस खराब है उन्हें चेतावनी दी गई है कि लक्ष्य के अनुरूप कार्य करना सुनिष्चित करें।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From