• Sunday, 24 November 2024
कलश यात्रा के साथ अखण्ड रामधुन शुरू

कलश यात्रा के साथ अखण्ड रामधुन शुरू

DSKSITI - Small

अरियरी:-

प्रखंड क्षेत्र के भोजडीह गाँव मे महाशिवरात्रि के लेकर रविवार को भव्य कलश व शोभा यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में माथे पर कलश लेकर शिव मंदिर से निकलकर ढोल बाजे के साथ सहनौरा, देवपुरी, भोजडीह होते हुए शिव मंदिर पहुँची ।

ग्रामीणों ने बताया कि यह कलश व शोभा यात्रा महाशिवरात्रि के लेकर किया गया ।

ग्रामीणों ने बताया कि 24 घंटे की रामधुन का आयोजन किया जाएगा । तद्पश्चात सोमवार को शिव विवाह का आयोजन कर मंगलवार को हवन किया जाएगा । इसको लेकर शिव मंदिर को साफ-सफाई कर आधुनिक लाइटों से सजाया संवारा गया है । इस आयोजन को लेकर ग्रामीणों में भक्ति भाव व सक्रिय दिख रहे थे । रामधुन आयोजन समिति के सदस्यों में पारस पंडित , भूषण पंडित , दिनेश पंडित , उपेंद्र पाल , रामस्वरूप भगत इस आयोजन को सफल बनाने में जुटे है।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like