• Sunday, 24 November 2024
किसानों से मिले केंद्र सरकार के बड़े अधिकारी लिया किसानों की योजनाओं की जानकारी

किसानों से मिले केंद्र सरकार के बड़े अधिकारी लिया किसानों की योजनाओं की जानकारी

DSKSITI - Small

शेखपुरा/बरबीघा

अतीश चंद्रा संयुक्त सचिव कृषि मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा बरबीघा के अंतर्गत बभनबीघा गांव में जाकर कृषि कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों से कृषि कार्य में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में फीडबैक प्राप्त किया।

इस अवसर पर उन्होंने आम और अमरुद के पौधे का किसानों के बीच वितरित किए। उन्होंने किसानों को कहा कि सरकार की जो भी योजना है उसको आप लाभ प्राप्त करें ।

आकांक्षा योजना के तहत जिले के 25 गांव को चयन किया गया है जहां के किसानों को उन्नत कृषि करने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।आज बभनबीघा गांव में भ्रमण किया और कृषि कार्य को नजदीक से देखा।

स्थानीय किसानों ने बताया कि पशुओं को फुट एवम् माउथ का नामक रोग तेजी से फैल रहा है। इस वर्ष पशुओं का टीकाकरण भी गांव में नहीं किया गया है उन्होंने उपस्थित जिला पशुपालन अधिकारी को निर्देश दिया कि यथाशीघ्र बीमार पशुओं के उपचार करें ।

अतीश चंद्रा संयुक्त सचिव के द्वारा आज जिला अतिथि गृह में कृषि विभाग से संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक की । जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जिला के किसानों को सॉइल हेल्थ कार्ड एवं मिनी किट का वितरण किया गया है ।

वर्मी कम्पोस्ट की ट्रेनिंग

पौधे का वितरण किया गया है संयुक्त सचिव द्वारा बताया गया कि मिनिट्स और वर्मी कंपोस्ट की तैयारी करने के लिए भी किसानों को विशेष प्रशिक्षण दें ।चयनित 25 गांव के प्रत्येक गांव से 150 लोगों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाना है ।25 दिसंबर तक प्रशिक्षण का कार्य समाप्त होगा।

कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक विनय कुमार मंडल को निर्देश दिया गया कि किसानों को कृषि कार्य के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित करें ।इसके लिए जिला कृषि पदाधिकारीकी भी सहायता करेंगे । उन्होंने स्पष्ट किया सरकार के अनुरूप सरकार की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाएं।

किसानों को दो यंत्र

DSKSITI - Large

सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि जिले के सभी किसानोंमें फसल सहायता योजना का लाभ दिलाने के लिए विशेष शिविर लगाएं। संयुक्त सचिव ने कहा कि 200000 से ढाई लाख तक के कृषि यंत्रों का लाभ चयनित गांव के कम से कम 10 किसानों को देना सुनिश्चित करें ।संयुक्त सचिव के द्वारा पूछा गया कि सात निश्चय योजना में जिला का स्थान क्या है तो उप विकास आयुक्त ने बताया कि दूसरा रैंक है और प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रथम स्थान है शत.प्रतिशत घर में बिजली पहुंचा दी गई है और जिलाको खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिया गया है।

पक्की गली गली में 202 वार्ड में कार्य पूर्ण हो गया है और पीएचइडी के द्वारा 87 वार्ड में पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। संयुक्त सचिव ने जिला अधिकारी को निर्देश दिया कि बीमार पशुओं की देखभाल के लिए उचित कदम उठाएं । किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त हो इसके लिए हर संभव कदम उठाएं । संयुक्त सचिव के द्वारा जिले के विकास पर संतुष्टि जाहिर किए और कहा कि और तेजी से योजनाओं का लाभ किसानों को दिलाएं ।

आज की बैठक में उप विकास आयुक्त निदेशक डीआरडीए डॉक्टर अरविंद कुमार सत्येन्द्र प्रसाद जिला जनसंपर्क अधिकारी कार्यपालक अभियंता जिला पशुपालन पदाधिकारी के साथ साथ जिला स्तरीय कई पदाधिकारी मौजूद थे।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From