• Sunday, 24 November 2024
हल्ला ला!! मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकरी को भी नहीं..

हल्ला ला!! मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकरी को भी नहीं..

DSKSITI - Small

शेखपुरा

योगेन्द्र सिंह जिलाधिकारी शेखपुरा के अध्यक्षता में आज समाहरणालय के श्रीकृष्ण सभागार में शिक्षा एवं मध्याह्न भोजन की विस्तृत समीक्षा की गयीं। शिक्षा विभाग के चार माह के कार्यो से असंतोष जताया। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी से मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के बारे में पूछा कि कितनी लड़कियों को इस योजना से जोड़ा गया है। इस योजना के बारे में पूछने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा कोई जबाव नहीं दिया गया।


डीईओ को कुछ नहीं पता

इन्टर एवं स्नातक पास युवतियों को योजना का लाभ कैसे दिया जाता है, पूछने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मौन हो गये। इसको जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया और निर्देश दिया कि शिक्षा विभाग द्वारा संचालित सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं को ससमय लाभ देना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि इन्टर पास करने वाले अविवाहित युवतियों को 10 हजार रूपये एवं स्नातक पास करने वाले युवतियों को 25 हजार रूपये उनके बैंक खाते में दिया जा रहा है। इन सभी योजनाओं से समेकित रूप में एक कन्या को जन्म लेने से स्नातक करने तक कुल 54 हजार 1 सौ रूपये मिल सकेंगा। इसके अलावे छात्राओं को अन्य योजना जैसे छात्रवृति योजना, साइकिल योजना, कन्या विवाह योजना आदि बिहार सरकार के द्वारा पूर्व से मिलते रहेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि लाभुकों को योजना का लाभ लेने के लिए कार्यालय का कई चक्कर लगाना पड़ता है। क्योंकि जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अपेक्षित सहयोग लाभुकों नहीं दे पाते है। समय पर विद्यालयों का निरीक्षण नहीं करते है, केवल खाना पूर्ति करते है, जिसको जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया है और कार्य-कलाप में सुधार लाने का नसीहत दिये।

DSKSITI - Large

आज की बैठक में मिथलेश कुमार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सतीश कुमार सिंह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, पिरामल फोनडेशन के राजू सभी प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी के साथ-साथ कई पदाधिकारी उपस्थित थें।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From