• Sunday, 24 November 2024
किसने कहा 2 करोड़ नौजवानों के रोजगार देने का पीएम का वादा छलावा

किसने कहा 2 करोड़ नौजवानों के रोजगार देने का पीएम का वादा छलावा

DSKSITI - Small

शेखपुरा

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव प्रभात कुमार पाण्डेय ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के जनविरोधी नीतियों के वजह से जिले के किसान-मजदूर, छात्र-नौजवान, महिला एवं छोटे व्यापारियों की की हालत बद से बदतर होते जा रही है। बेरोजगारी की लंबी कतार बढ़ती जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रतिवर्ष 2 करोड़ नौजवानों के रोजगार देने का वादा छलावा साबित हुआ है।

केंद्र सरकार द्वारा कथित आर्थिक सुधार रोजगार विहीन विकास के रास्ते पर आज भी अग्रसर है। निजी व सेवा क्षेत्रों में शोषण एवं लूट का वातावरण है। लाखों मजदूरों की छटनी विभिन्न क्षेत्रों में की जा रही है, जिससे मजदूरों के परिवार भूख से मरने पर बेबस हैं। दूसरे तरफ जिले में एक करोड़ सड़सठ लाख रुपया पूर्व में किसानों की सहायता हेतु आया पर किसानों के खातों में रूपया नहीं जाना भी छलावा साबित हुआ है।

जिले में 177 राजकीय नलकूप है जो पेपर पर 99 नलकूप चालू है जिसकी राशि निकाली जा रही है पर 10% भी हकीकत में चालू नहीं है। सूबे बिहार में शिक्षा और रोजगार की स्थिति और भी दयनीय है , कल्याणकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं घोटालों से बिहार कलंकित हुआ है। बिहार सरकार के सात निश्चय योजना सरकारी पदाधिकारियों के मेल से मुट्ठी भर लोगों का व्यवसाय बन गया है।

दूसरी तरफ प्रकृति के कुदृष्टि के वजह से शेखपुरा जिला लगातार भयानक अकाल के चपेट में है, आमजनमानस पीने के पानी के लिए भी त्रहिमाम है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने जनसमस्यायों से निजात पाने के लिए 25/09/2019 को विशाल जनआक्रोश प्रदर्शन करने का फैसला किया है। जिसके लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता सभी अंचल मंत्री के नेतृत्व में गाँव-गाँव जाकर जनगोलबंदी करना शुरू कर दिए हैं।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From