• Sunday, 24 November 2024
किशोर कैदी के सेफ्टी हाउस का डीएम इनायत खान ने किया निरीक्षण

किशोर कैदी के सेफ्टी हाउस का डीएम इनायत खान ने किया निरीक्षण

DSKSITI - Small

शेखपुरा

श्रीमती इनायत खान जिलाधिकारी, शेखपुरा एवं श्री दयाशंकर पुलिस अधीक्षक शेखपुरा के द्वारा आज संयुक्त रूप से औचक सुरक्षित स्थान मटोखर का निरीक्षण किये। निरीक्षण के दौरान सुरक्षित स्थान में विभिन्न आयु वर्ग के 40 विधि-विवादित किशोर रहते है।

जिसमें से एक किशोर को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। निरीक्षण के समय इसमें पदस्थापित सभी कर्मी एवं सुरक्षा कर्मी उपस्थित थें। आज संयुक्त रूप से विभिन्न वार्डो में आवासित विधि-विवादित किशोरों के कमरों का जायजा लिया गया और उनसे फीडवैक प्राप्त किया गया।


निरीक्षण के समय पाया गया कि सुरक्षित स्थान में पर्याप्त संख्या में सी॰सी॰ टीवी कैमरा नहीं लगा हुआ है। सुरक्षा गार्ड गृह के अंदर हथियार लेकर रह रहे है। जो सुरक्षा के दृष्टिकोण से उचित नहीं है। जिलाधिकारी ने इसके लिए अलग से गार्ड रूम, वाच टावर एवं शौचालय बनाने का निर्देश दिया। सुरक्षित स्थान में वार्ड में लगे चैन गेट के आगे एक अतिरिक्त मजबूत लोहा का गेट लगाने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान आरक्षी अधीक्षक शेखपुरा के द्वारा बताया गया कि छः नया बी॰एम॰पी॰ गार्ड की प्रतिनियुक्ति कर दी जायेगी।

आगन्तुक एवं मुलाकाती रजिस्ट्रर का निरीक्षण किया गया जिसका संधारण ठीक से नहीं किया जा रहा था। जिलाधिकारी ने कहा कि मुलाकात का समय एवं दिन निर्धारित किया जाय, और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही की जायेगी तो संबंधित कर्मियों पर विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी।


DSKSITI - Large

किशोरों से मुलाकात करने वाले का नाम मुलाकाती पंजी में दर्ज नहीं था, जिसके कारण प्रवीण कुमार दास कनीय पर्यवेक्षक से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के समय पाया गया कि किशोरों का काउंसलिंग आवश्यकता के अनुसार स्वयंसेवी संस्थाओं के परामर्शी का भी मदद लिया जा सकता है। निरीक्षण के समय पाया गया कि किशोरों का बेड काफी पुराना है। जिसकों बदलने के लिए सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई को दिया गया है।
अधीक्षक सुरक्षित स्थान को निर्देश दिया गया है कि विभागीय निदेश के आलोक में मेनू के तहत बच्चोें का खाना उपलब्ध करायें, निरीक्षण के समय देखा गया कि कर्मी अपना निजी मोबाईल लेकर गृह के अंदर कार्य कर रहें है। इसको तत्काल रोक लगा दिया गया। आवासित किशोरों के शिक्षण और प्रशिक्षण के लिए कोई शिक्षक प्रतिनियुक्त नहीं है। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि कौशल विकास, संगीत, एवं पेंटिग कार्य प्रशिक्षण के लिए एक शिक्षक की प्रतिनियुक्ति करें। इसके चाहर दिवारी के किनारे-किनारे चारों तरफ ऊॅची-ऊॅची झाड़ी लगा हुआ है जिसकों साफ और समतल करने का निर्देश दिया गया है। गृह के अंदर अग्नि शामन उपकरण लगाने का भी निर्देश दिया गया। आवासित किशोरों के स्वास्थ्य के देख-भाल के लिए सिविल सर्जन शेखपुरा को एक नियमित रूप से एक डाॅक्टर को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

k 3

Comment / Reply From