• Tuesday, 27 January 2026
पति का दूसरी महिला से है लफड़ा, कोर्ट के बाहर भीड़ गए पति-पत्नी

पति का दूसरी महिला से है लफड़ा, कोर्ट के बाहर भीड़ गए पति-पत्नी

Vikas

पति का दूसरी महिला से है लफड़ा, कोर्ट के बाहर भीड़ गए पति-पत्नी

शेखपुरा
शेखपुरा कोर्ट परिसर के बाहर उस समय अजीब नजारा हो गया जब एक पति पत्नी आपस में भिड़ गए। दोनों में मारपीट होने लगी। इस मारपीट के दौरान वहां बड़ी संख्या में भीड़ लग गई। फिर से कई लोगों के हस्तक्षेप के बाद दोनों को अलग किया गया। हालांकि विवाद होता रहा।
कई अधिवक्ताओं के द्वारा मामले को शांत कराया गया। दरअसल यह पूरा मामला शेखपुरा जिले के चेवाड़ा में रहने वाली  अभा देवी (काल्पनिक नाम) नामक महिला से जुड़ा हुआ है। महिला की शादी लखीसराय के संजीत कुमार के साथ 2006 में हुई थी। 2006 में शादी होने के बाद महिला को 5 बच्चे भी हैं परंतु पति का दूसरी महिला से संबंध होने की वजह से पत्नी और बच्चों को पति रखने के लिए तैयार नहीं है । इसको लेकर पुलिस और कोर्ट की शरण में पत्नी गई हुई है। इसी में तारीख पर पति भी आया हुआ था। कोर्ट के बाहर जब पति मिल गया तो पत्नी का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और दोनों आपस में भिड़ गए। दोनों में मारपीट होने लगी । इसी दौरान अधिवक्ताओं और आम लोगों के द्वारा मारपीट को शांत कराया गया।
DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From