• Sunday, 24 November 2024
हैंडबॉल का ट्रायल संपन्न, आरा में खेलने जाएंगे खिलाड़ी

हैंडबॉल का ट्रायल संपन्न, आरा में खेलने जाएंगे खिलाड़ी

DSKSITI - Small

बरबीघा

पाचवी सब जूनियर बालक राज्य स्तरीय हैंडबॉल चैंपियनशिप 2019 जो भोजपुर आरा में 21 से 23 सितंबर 2019 को होनी है उसके लिए जिला स्तरीय टीम का ट्रायल आज प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा क्रीडा क्षेत्र में संपन्न हुआ.

इस अवसर पर जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रवि कुमार , राज्य कार्यकारिणी राजीव कुमार, जिला हैंडबॉल संघ के सचिव आचार्य गोपाल जी , प्लस टू उच्च विद्यालय के प्राचार्य सैयद जुनैद हसन वारसी, शिक्षक संजय कुमार ,प्रभाकर त्रिवेदी, राकेश पांडे, प्रभात कुमार, रंजीत कुमार, अमरेंद्र प्रसाद , रमण प्रसाद सिंह, पूनम कुमारी अनुसेवक प्रभात कुमार रात्रि प्रहरी विजय कुमार ,स्टेट रेफरी विकास कुमार , नेशनल रेफरी बबलू कुमार, वरीय खिलाड़ी नेहा कुमारी, रोहित कुमार और कनक लता सिंह आदि मौजूद थे.

आज के इस ट्रायल में ज्ञान निकेतन रेजिडेंशियल स्कूल बरबीघा, संत मैरिज इंग्लिश स्कूल बरबीघा, राज राजेश्वर हाई स्कूल बरबीघा, प्लस टू हाई स्कूल बरबीघा, डिवाइन लाईट पब्लिक स्कूल बरबीघा, के बच्चों ने ट्रायल दिया ।
चयन समिति में जिला हैंडबॉल संघ के संयुक्त सचिव यशपाल जी के निर्देशन में 5 सदस्य टीम ने कुल 22 खिलाड़ियों का चयन कैंप के लिए किया. जिनका कैंप कल से संत मैरी इंग्लिश स्कूल में लगना निर्धारित हुआ है.

चयनित खिलाड़ी इस प्रकार हैं

रिशु राज ,आयुष कुमार, सतेंद्र कुमार ,सत्यम कुमार, रजनीश कुमार ,हर्ष कुमार, निखिल कुमार, निशांत राज ,प्रिंस राज, हर्ष कुमार झा ,धीरज कुमार, पीयूष कुमार, आरव आनंद ,शुभम कुमार ,सौरभ कुमार ,सूरज कुमार ,चिंटू कुमार ,कन्हैया कुमार, सोनू कुमार ,श्याम कुमार, संतोष कुमार, नवीन कुमार ,नीरज आनंद

आचार्य गोपाल जी
DSKSITI - Large

सचिव
शेखपुरा जिला हैंडबॉल संघ शेखपुरा

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

hn

Comment / Reply From