• Sunday, 24 November 2024
गाँव में सरकार : डीएम इनायत खान की पहल से शिविर आयोजित

गाँव में सरकार : डीएम इनायत खान की पहल से शिविर आयोजित

DSKSITI - Small

शेखपुरा

इनायत खान जिलाधिकारी शेखपुरा के द्वारा आज सदर प्रखंड के अंतर्गत औधे पंचायत के मंदना गाॅव में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी ने सरकार के सभी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में उपस्थित लोगों को अवगत करायें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। इसके लिए सरकार के द्वारा शौचालय बनाने के उपरांत 12 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि प्रदान किए जाते है।

जल जीवन हरियाली, हर घर बिजली लगातार, हर घर नल का जल, पक्की नल-गली योजना आदि के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण स्वच्छता के लिए सभी लोगों को आगे आना होगा। जैसे हमलोग अपने घर की सफाई करते है उसी प्रकार सामुदायिक स्वच्छता पर भी ध्यान देना होगा। जिनके पास शौचालय निर्माण के लिए जमीन नहीं है उनके लिए सामुदायिक शौचालय बनाकर सुलभ कराया जायेंगा। जिला में 02 सौ स्थलों पर सामुदायिक शौचालय निर्माण किया जायेगा।

DSKSITI - Large

जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को स्पष्ट कहा कि इसके निर्माण में गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी को गम्भीरता से लिया जायेगा। सभी सामुदायिक शौचालय का निर्माण सरकार के निर्धारित मापदंड के अनुसार कराने का निदेश उप विकास आयुक्त को दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन्हें बिजली बिल/बिजली की समस्या है उसके निदान के लिए 28 फरवरी 2020 को 10.00 बजें पूर्वा॰ से इसी गाॅव में विशेष शिविर आयोजित किया जायेंगा। इसके लिए कनीय अभिंयता को आवश्यक दिशा निदेश दिया। उन्होंने गाॅव के बिजली डैयमेज तारों को अविलम्ब बदलने का निदेश दिया। स्कूल के सम्पर्क पथ की माँग स्थानीय लोगों के द्वारा की गई प्रखंड विकास पदाधिकारी को कहा गया कि जमीन सुलभ कराकर बच्चों को स्कूल तक सुरक्षित पहुँचने के लिए सम्पर्क पथ निर्माण करायें। नल जल योजना के लिए वार्ड संख्या-07 में पी॰एच॰ई॰डी॰ के द्वारा बोरिंग का कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने कार्यपालक अभियंता को निदेश दिया कि 15 दिनों के अंदर नल जल सभी घरों में आपूर्ति करना सुनिश्चित करें। पइन की जीर्णोंद्धार के लिए उप विकास आयुक्त को निदेश दिया गया। लघु सिंचाई के कार्यपालक अभियंता के द्वारा इसका आंकलन और प्राकलन बनाने के लिए कहा गया। गाॅव के दूसरा सम्पर्क पथ के निर्माण के लिए कार्यपालक अभियंता आर॰ई॰ ओ॰ को प्राकलन बनाने का निदेश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिनकी उम्र 60 या उससे अधिक है और कोई पेंशन का लाभ नहीं प्राप्त कर रहें है तो मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का लाभ प्राप्त कर सकतें है। इसके लिए आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और बैंक खाता को आवेदन के साथ आरटीपीएस काॅउन्टर पर जमा करें। 24 दिनों के अंदर जाॅचोपरांत स्वीकृत किया जाता है। उन्होंने कहा कि हर घर नल जल योजना के पूर्ण होने के बाद पक्की नली गली का कार्य पूरा किया जायेगा। उन्होंने स्थानीय महिलाओं को शौचालय निर्माण के लिए जागरूक किए और कहा कि खुले में शौच नहीं करने पर 80 प्रतिशत बीमारियों से मुक्ति मिलेगी। शिविर के उपरांत जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन हरियाली सरकार की अति महत्वपूर्ण एवं महत्वकांक्षी योजना है जो सभी जीवों के लिए अत्यंत ही उपयोगी है। इससे पर्यावरण शुद्ध होगा एवं सभी लोगों को पेयजल सुलभ कराने में महत्वपूर्ण कारक साबित होगा। इसके लिए बड़े पैमाने पर पौधा रोपण के लिए जागरूक किया गया। इंद्रिरा गाॅधी वृद्धजन पेंशन, विधवा पेंशन, लक्ष्मीबाई पेंशन योजना, सामाजिक सुरक्षा सहायता राशि आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। जिन्हें इंद्रिरा आवास का लाभ नहीं मिला है उनकी सूची बनाने का निदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। शिविर में कई लोगों ने कहा कि राशन का लाभ नहीं मिलता है और राशन कार्ड भी नहीं है। वार्ड नं॰ 07 के 25 लाभुकों का बना हुआ राशन कार्ड 27 फरवरी 2020 को बाॅटने का निदेश प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शेखपुरा को दिया गया। योग्य सभी व्यक्तियों को राशन कार्ड सुलभ कराने का निदेश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला में निर्मित सभी योजनाओं की जाॅच बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को वरीय पदाधिकारियों के द्वारा कराई जा रही है। निर्मित योजनाओं में निर्धारित मापदंड के अनुसार नहीं बनाने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी के द्वारा निर्मित योजनाओं की जाॅच की जा रही है। शिविर में उपस्थित सत्येंद्र कुमार सिंह उप विकास आयुक्त, मधुप मधुकर स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी, सत्येंद्र प्रसाद जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, जिला समन्वयक ने भी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे मे ंस्थानीय लोगों को अवगत करायें। शिविर में स्थानीय मुखिया, बाल विकास योजना पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी के साथ-साथ सैकड़ों स्थानीय नागरिक उपस्थित थें।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From