• Sunday, 24 November 2024
लग्जरी कार से ढोई जा रही थी विदेशी शराब, एक गिरफ्तार: दिल्ली की कार युपी की शराब

लग्जरी कार से ढोई जा रही थी विदेशी शराब, एक गिरफ्तार: दिल्ली की कार युपी की शराब

DSKSITI - Small

शेखपुरा

शेखपुरा जिले में विदेशी शराब के तस्करी करने वालों के द्वारा इसमें कभी कमी नहीं देखी गई है। अवैध रूप से विदेशी शराब की तस्करी करने वाले माफिया लगातार सक्रिय रहते हैं। इसी कड़ी में लग्जरी कार से विदेशी शराब लाने की गुप्त सूचना पर पुलिस की छापेमारी में विदेशी कार सहित 383 बोतल विदेशी शराब और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार शराब तस्कर को जेल भेज दिया गया।

वहीं कार में बैठा दूसरा युवक भागने में सफल रहा। दोनों युवक शेखोपुरसराय के नीमी गांव निवासी है। यह विदेशी शराब के 11 कार्टन में रखा हुआ था। सदर प्रखंड के कुसुंभा ओपी पुलिस ने विदेशी शराब को व्यक्ति के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि गुप्त रूप से पुलिस को सूचना मिली कि शाहपुर से शेखपुरा पहुंचाने के लिए शराब तस्कर शराब लेकर एक कार से आ रहे हैं। इसी दौरान पुलिस के द्वारा कार्य की जांच की गई जिसमें शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र के नीमी गांव निवासी राजन महतो के पुत्र बिल्टन कुमार को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। कार पर सवार एक और युवक नीमी गांव का बैलो कुमार भागने में सफल रहा। पुलिस उसकी भी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है

DSKSITI - Large

दिल्ली की कार युपी की शराब

दिल्ली के निबंधन संख्या डी एल 3सी ए एन 1267 युक्त कार से कुल ग्यारह कार्टन विदेशी शराब में छह कार्टन रॉयल डिलेक्स ब्रांड और पांच कार्टन स्टार ब्लूं ब्रांड की शराब बरामद की गई।छापामारी में 375 एम एल मात्रा वाले 144 बोतल रॉयल डिलेकस और 339 बोतल 180 एम एल युक्त स्टार ब्लू विदेशी ब्रांड का शराब मिला। कुल 97.20 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From