
सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग आकर एक ही परिवार के 5 लोगों ने खाया ज/हर, 4 की मौत

सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग आकर एक ही परिवार के 5 लोगों ने खाया ज/हर, 4 की मौत
नालंदा/शेखपुरा
नालंदा जिले के पावापुरी में शुक्रवार की शाम एक हृदय विदारक घटना सामने आई, जहां सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग आकर एक ही परिवार के 5 लोगों ने ज/हर खा लिया। अब तक इस घटना में 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि परिवार के मुखिया की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी लोग शेखपुरा जिले के पुरनकामा गांव निवासी थे तथा पिछले कई वर्षों से पावापुरी में रहकर व्यापार कर रहे थे।
मृतकों में मां सोनी कुमारी (38), बेटा शिवम (14), बेटियां दीपा (16) और अरीमा कुमारी (14) शामिल हैं। सभी की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं पति धर्मेंद्र कुमार का इलाज भगवान महावीर अस्पताल (बीम्स) में चल रहा है, जहां उनकी स्थिति भी गंभीर बनी हुई है।
इस घटना के बाद एक वीडियो सामने आया है जिसमें मृतका सोनी कुमारी कहती हैं कि ‘अजय कुमार और धर्मेंद्र कुमार’ नाम के लोग उनसे पैसे मांग रहे थे और लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। परिवार पर करीब 5 लाख रुपये का कर्ज था।
सूदखोर गिरोह का जाल फैला, पुलिस निष्क्रिय
बताया जा रहा है कि यह पूरा परिवार शेखपुरा के पुरनकाम गांव निवासी है और कई साल पहले पावापुरी आकर व्यापार करने लगा था। व्यापार में घाटा लगने के बाद उन्होंने कुछ सूदखोरों से कर्ज लिया। ₹5 प्रति सैकड़ा से लेकर ₹10 प्रति सैकड़ा तक की दर पर ब्याज वसूलने वाले इन सूदखोरों ने परिवार को बुरी तरह मानसिक यातना दी।
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस प्रकार का सूदखोरी नेटवर्क नालंदा सहित आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय है, जो आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को कर्ज के जाल में फंसाकर शोषण करते हैं। बावजूद इसके, पुलिस इस पूरे नेटवर्क को उजागर करने और तोड़ने में अब तक निष्क्रिय रही है।
सबसे छोटे बेटे के अनुसार, ‘पिता ने ही सभी को सल्फास की गोलियां दी थीं।’ इस बयान ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है।
प्रशासन से कार्रवाई की मांग

इस दर्दनाक घटना के बाद आमजन व सामाजिक संगठनों ने मांग की है कि सूदखोरों के पूरे नेटवर्क की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हों। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर
जांच शुरू कर दी है।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!