• Sunday, 24 November 2024
समारोह पूर्वक अपर अनुमंडल पदाधिकारी को दी गई विदाई, विधानसभा के अध्यक्ष  के ओएसडी बने

समारोह पूर्वक अपर अनुमंडल पदाधिकारी को दी गई विदाई, विधानसभा के अध्यक्ष के ओएसडी बने

DSKSITI - Small

समारोह पूर्वक अपर अनुमंडल पदाधिकारी को दी गई विदाई

शेखपुरा
एक भव्य समारोह का आयोजन शेखपुरा जिला के अतिथि गृह में किया गया। इस समारोह का आयोजन जिला के तेजतर्रार पदाधिकारी अपर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार के स्थानांतरण को लेकर किया गया। इस विदाई समारोह में शेखपुरा के जिला अधिकारी सावन कुमार, पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा सहित सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित हुए।
DSKSITI - Large

विदाई समारोह में आए हुए लोगों ने राजीव कुमार के कार्यप्रणाली की सराहना की और कहा कि शांत, सौम्य, मृदुभाषी और सहजीविता के स्वभाव वाले राजीव कुमार ने कोरोना महामारी के दौरान हाथ में डंडा लेकर कर भीड़ नियंत्रण करने का मामला हो अथवा बाईपास निर्माण में इनकी भूमिका सराहनीय रही है। साथ ही साथ बरबीघा नगर परिषद के कुछ दिनों में ही अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर इन्होंने विशेष काम किया। शेखपुरा में भी लगातार इनके सक्रियता बनी रही। जहां भी विशेष जरूरत पड़ती थी उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी दी है। आपदा प्रभारी होते हुए लोगों को एक कोविड-19 में निधन के बाद परिवार वालों को मुआवजा देने में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। विदाई समारोह में पदाधिकारी के रूप में एडीएम सत्य प्रकाश शर्मा, एसडीओ निशांत कुमार, डीडीसी अरुण कुमार झा, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर,पत्रकार नवीन कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता बृजेश कुमार सुमन सहित अन्य मौजूद रहे। बता दें कि राजीव कुमार जिलाधिकारी के ओएसडी के रूप में काम करते हुए काफी लोकप्रियता हासिल की। कई लोगों के समस्याओं को सुलझाया । उनका अचानक तबादला विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा के ओएसडी के रूप में हो गया है।
new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From