• Saturday, 23 November 2024
ओलंपिक में जाने वाले भी करते हैं यह काम, बिहार की असली तस्वीर, बहुत शानदार है यह

ओलंपिक में जाने वाले भी करते हैं यह काम, बिहार की असली तस्वीर, बहुत शानदार है यह

DSKSITI - Small

 ओलंपिक में जाने वाले भी करते हैं यह काम, बिहार की असली तस्वीर, बहुत शानदार है यह 

 
शेखपुरा
 
 
सोमवार को जिला पदाधिकारी जे प्रियदर्शिनी के द्वारा जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता  का दीप प्रज्ज्चलित कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर  धर्मराज,जिला खेल पदाधिकारी के द्वारा जिला पदाधिकारी   एवं सभी उपस्थित जिला स्तरीय पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह एवम पौधा देकर सम्मानित किया गया। 

        जिला पदाधिकारी ने प्रतिभागी के रुप में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों की उपस्थिति को देखते हुए इस अवसर को अविस्मरणीय बताया। उन्होने कहा कि इस स्थल पर मैंने कई समारोह देखे हैं पर आज का कार्यक्रम कुछ अलग और चमकदार है। उन्होंने छात्र/छात्राओं को हौसला आफजाई करते हुये कहा कि आज जो ओलंपिक में प्रतिभागी भाग ले रहे है कभी आपलोगों के जैसे ही अपने जिला से ही शुरूआत किये होंगे।  भारी संख्या में खिलाड़ियों की उत्साह को देखते हुए उन्होंने कहा की अच्छा लगता है। अब खेल को भी लोग एक भविष्य के रूप में देख रहे है । वास्तव में यह बदलते बिहार की एक अलग ही छवि प्रस्तुत कर रही है ।
       
      इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी द्वारा बताया गया की इस वर्ष यह आयोजन दिनांक 02 सितंबर से लेकर 04 सितंबर 2024 तक समाहरणालय मैदान , इंदौर स्टेडियम एवम जवाहर नवोदय विद्यालय शेखपुरा में आयोजित किया जा रहा है । कुल 12 तरह के खेल निर्धारित है जिसमें कबड्डी , खो खो, कराटे, वॉलीबाल ,रग्बी , ताइक्वांडो , योगा, एथेलेटिक्स , कुश्ती, बॉक्सिंग , बैडमिंटन , फुटबॉल , क्रिकेट एवम हैंडबॉल खेले जाएंगे । इस खेल हेतु जिले के 70 विद्यालय के 1500 खिलाड़ियों के द्वारा अपना नाम पंजीकरण कराया गया है।
---
संत मेरी स्कूल  बरबीघा का रहा जलवा
DSKSITI - Large

 
 अंडर 14 वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता के बालक वर्ग में संत मेरी बरबीघा विजेता घोषित किये गये जबकि उषा पब्लिक स्कूल शेखपुरा उप विजेता घोषित किये गये। अंडर 17 बालक वर्ग में संत मैरी बरबीघा के विजेता जबकि राधा नंदन उच्च विद्यालय वर्मा उप विजेता एवं अंडर 19 वर्ग में संत मैरी प्रथम स्थान जबकि प्लस टू॰ उच्च विद्यालय चरूआवाॅ उप विजेता घोषित किये गये। अंडर 14 बालिका वर्ग में उषा पब्लिक स्कूल शेखपुरा प्रथम जबकि संत मैरी पब्लिक स्कूल बरबीघा उप विजेता रहें। इसी प्रकार अंडर 17 बालिका वर्ग में संत मैरी प्रथम एवं राधा नंदन झा उच्च विद्यालय वर्मा दूसरे स्थान पर रहें। जबकि अंडर 19 बालिका वर्ग में प्लस टू उच्च विद्यालय वर्मा विजेता एवं संत मैरी पब्लिक स्कूल उप विजेता रहें।     
 
new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like