• Sunday, 24 November 2024
लोकसभा में कौन-कौन है उम्मीदवार, जानिए..

लोकसभा में कौन-कौन है उम्मीदवार, जानिए..

DSKSITI - Small

न्यूज़ डेस्क

शेखपुरा जिले से जुड़े दोनों लोक सभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के चुनाव में किस्मत अजमाने को लेकर स्थिति स्पष्ट हो गयी है। जिले के शेखपुरा विधान सभा से जुड़े जमुई सुरक्षित संसदीय क्षेत्र से 09 और जिले के बरबीघा विधान सभा से जुड़े नवादा संसदीय क्षेत्र से कुल 13 प्रत्याशी मैदान में रह गये हैं।

प्रथम चरण में 11 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए गुरुवार नाम वापसी का अंतिम दिन था। नाम वापसी की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद जिलाधिकारी इनायत खान द्वारा प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर इन तथ्यों की जानकारी दी। इस प्रेस कन्फ्रेसं में एसपी दयाशंकर के साथ एडीएम सत्य प्रकाश शर्मा, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर, जिला सूचना व जनसम्पर्क पदाधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

जमुई में 9 उम्मीदवार

जिलाधिकारी ने बताया कि जमुई लोक सभा क्षेत्र से कुल 12 नामांकन दाखिल किये गए थे. जिसमे से जाँच के दौरान एक अमान्य कर दिया गया था. जबकि दो ने नाम वापस ले लिया है.

नवादा से 13 उम्मीदवार

इसी प्रकार नवादा लोक सभा क्षेत्र से कुल 18 नामांकन आये थे. जिसमे से 05 अमान्य कर दिए गए थे. नवादा से किसी ने नाम वापस नहीं लिया है.

जमुई से कौन कौन उम्मीदवार

01 एनडीए के लोजपा चिराग पासवान, झोपडी

02 महागठबंधन के रालोसपा भूदेव चौधरी, छत का पंखा

03 बसपा के उपेन्द्र रविदास , हाथी

04 भारतीय दलित पार्टी के अजय कुमार- जुता
05 सोसलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ़ इंडिया कम्युनिस्ट के पंकज कुमार – बैटरी चार्ज
06 हिंदुस्तान निर्माण दल के वाल्मीकि पासवान – पानी का टैंक
07 बहुजन मुक्ति पार्टी के विष्णु प्रिया – चारपाई
08 निर्दलीय के रूप में वीरेंद्र कुमार – कप प्लेट
09 सुभाष पासवान – बल्ला

नवादा से कौन कौन उम्मीदवार

DSKSITI - Large

01 लोजपा चन्दन सिंह – झोपडी
02 राजद – विभा देवी लालटेन
03 बसपा – विशुनुदेव यदाव हाथी
04 पीपीआई आदित्य प्रधान – मेज टेबल
05 आरओसी मोकिम उद्दीन – मिक्सी
06 शिवसेना रंगनाथाचार्य – मोती का हार
07 एमएसपी विजय राम – हाकी बाल
08 निर्दलीय के रूप में प्रो केबी प्रसाद – बैटरी चार्ज
09 तुलसी दयाल – गन्ना किसान
10 नरेश प्रसाद – चिमनी
11 निवेदिता सिंह – हिरा
12 राकेश रौशन – कप प्लेट
13 राजेश कुमार – हेलिकोप्टर

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From

You May Also Like