• Sunday, 24 November 2024
BIG NEW: गेहूं का पराली जलाने के दौरान आठ बीघा गेहूं की फसल जलकर राख 

BIG NEW: गेहूं का पराली जलाने के दौरान आठ बीघा गेहूं की फसल जलकर राख 

DSKSITI - Small
शेखोपुरसराय
सोमवार को शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय में गेहूं का पराली जलाने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया और किसानों के 8 बीघा में लगे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
https://youtu.be/31KJmXSkA8U
इस हादसे में किसान को भारी नुकसान हुआ है और किसान त्राहिमाम कर रहे हैं । जिले भर में हार्वेस्टर मशीन से गेहूं की फसल की कटाई हो रही है फसल की कटाई के बाद पराली को आग लगाकर जला दिया जा रहा है।
DSKSITI - Large

इस वजह से आग के फैल जाने से आग लगने की घटना गेहूं के खेत तक हो रही है जिसमें किसान को भारी नुकसान हो रहा है। यह हादसा शेखोपुर सराय के कबीरपुर गांव में

https://youtube.com/shorts/31KJmXSkA8U?feature=share

हुआ है। यहां कई किसानों के खेत में आग लग गई और किसान को भारी नुकसान हुआ। इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्रामीण बलराम सिंह ने बताया कि गांव वालों के सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया परंतु आग तेजी से फैलता चला गया । आग लगने की घटना की वजह से अंजनी सिंह और कारू सिंह के खेत में आग लगी है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From