• Sunday, 24 November 2024
बिहार में आर्थिक सर्वे : सवर्ण भूमिहार और पिछड़ा में यादव सबसे गरीब

बिहार में आर्थिक सर्वे : सवर्ण भूमिहार और पिछड़ा में यादव सबसे गरीब

DSKSITI - Small

बिहार में आर्थिक सर्वे : सवर्ण भूमिहार और पिछड़ा में यादव सबसे गरीब

 

न्यूज डेस्क 

 

बिहार में जातियों की गणना के बाद आर्थिक सर्वेक्षण का रिपोर्ट भी सामने आ गया। मंगलवार को बिहार विधानसभा सत्र के दूसरे दिन इसकी प्रति सार्वजनिक की गई। बिहार विधानसभा में प्रति सार्वजनिक होने के बाद राजनीतिक सरगर्मी भी बढ़ गई है।

बिहार सरकार के आर्थिक सर्वे के अनुसार सामान्य वर्ग में कुल 25.09 प्रतिशत लोग गरीब हैं । जबकि पिछड़ा वर्ग में 33.56 प्रतिशत लोग गरीब हैं। अत्यंत पिछड़ा वर्ग में 33.16 लोग गरीब हैं ।

अत्यंत पिछड़ा वर्ग में 33.58 लोग गरीब हैं । जबकि अनुसूचित जाति में 42.93% लोग गरीब हैं । 

 

इसी तरह से अनुसूचित जनजाति में 42.70% लोग गरीब हैं। अन्य जातियों में 23.7 2% गरीबी है । बिहार में कुल 34.53% लोग गरीब हैं।

DSKSITI - Large

 सर्वे के आंकड़ा के अनुसार सवर्ण जातियों में भूमिहार का गरीबी सबसे अधिक है 27.5 8% भूमिहार गरीब हैं। जबकि ब्राह्मणों में गरीबी 25.3 2% है।

 

कायस्थ सबसे कम गरीब है और उनकी गरीबी 13.83% है। राजपूत में 24.89% लोग गरीब हैं।

 

पिछड़ा में यादव  33.87 तथा कोयरी 34.32 प्रतिशत गरीब है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From