• Sunday, 24 November 2024
दलित टोले के चापाकल में पानी नहीं, प्यासे लोग पहुंचे डीएम दरबार।

दलित टोले के चापाकल में पानी नहीं, प्यासे लोग पहुंचे डीएम दरबार।

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

दलित टोले में 3 चापाकल तीनों चापाकल खराब। पीएचईडी विभाग को आवेदन देकर ग्रामीण थक हार गए। अंत में कोई सुनवाई नहीं होने पर डीएम दरबार में पहुंचकर गुहार लगाने के लिए एकजुट हो गए।

मामला सियानी गांव का है।

इसकी जानकारी देते हुए ग्रामीण भोनू मांझी, राम चरित्र मांझी, रोशन मांझी इत्यादि ने बताया कि उनके दलित टोले में 3 सरकारी चापाकल है परंतु तीनों चापाकल खराब हो गया।

पानी के लिए उन लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है और बहुत दूर से पानी लाना पड़ता है। इसी को लेकर आज यहां पर पहुंचे हैं।

विधायक ने मामला सुलझाया

डीएम दरबार में पहुंचे ग्रामीणों को शेखपुरा जदयू विधायक रणधीर कुमार ने मौके पर ही समझा बुझाकर मामला सुलझा दिया। विधायक के द्वारा ग्रामीणों को शीघ्र ही चापाकल देने का आश्वासन दिया गया जिसके बाद ग्रामीण अपने घर चले गए।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From