• Sunday, 24 November 2024
गज्जब!! जब डाटा एंट्री ऑपरेटर को डीएम ने पढ़ाया कम्प्यूटर का पाठ तो सभी रह गए भौंचक्का..

गज्जब!! जब डाटा एंट्री ऑपरेटर को डीएम ने पढ़ाया कम्प्यूटर का पाठ तो सभी रह गए भौंचक्का..

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

योगेन्द्र सिंह जिला पदाधिकारी, शेखपुरा के अध्यक्षता में शनिवार को जिला समाहरणालय के श्रीकृष्ण सभागार में कार्यपालक सहायक/डाटा इन्ट्री आॅपरेटर का कम्प्यूटर प्रशिक्षण की विशेष जानकारी दी गयी।

यह कार्यक्रम कार्यालय कार्य में सम्बर्धन क्षमता बढ़ाने के लिए आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि आॅपरेटरों को एम0एस0 वर्ड एवं एम0एस0 एक्सल की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। उन्होने उपस्थित आॅपरेटरों से पूछा कि एक्सल में राॅ और काॅलम किसी प्रकार मर्ज किया जाता है लेकिन आई0टी0 मैनेजर के साथ-साथ कोई भी आॅपरेटर ने सही-सही जबाव नहीं दिया।

कुछ समय के लिए सभाकक्ष में उपस्थित सभी लोग स्त्बध रह गये। जिलाधिकारी ने इसे विस्तार पूर्वक सभी आॅपरेटरों को बताया और समझाया। उन्होने कहा कि इसकी जानकारी रहने पर कम समय में शुद्ध-शुद्ध डाटा को एक्सल में फीट किया जा सकता है। इसकी पूर्ण जानकारी के लिए गूगल पर जाकर एक्सल का पीडीएफ फाइल प्राप्त कर सकते हैे।

सभी 120 आॅपरेटरों को दो शिफ्ट में कम्प्यूटर का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि कम्प्यूटर में दक्षता हासिल कर कार्यालय के सभी कार्याें को कम से कम समय में शुद्ध-शुद्ध करना सम्भव होगा। अधिकारियों के द्वारा शिकायत मिलती है कि कम्प्यूटर पर आॅपरेटरों को ठीक-ठीक कार्य करना नहीं आता है। उन समस्यों को समाधान के लिए ही आज जिलाधिकारी के आदेश पर यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।

आज प्रशिक्षण शिविर में प्रमोद कुमार गोपनीय प्रभारी, सत्येंन्द्र प्रसाद जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी के साथ-साथ कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From