• Sunday, 24 November 2024
बेटी बचाओ अभियान में डीएम इनायत खान सख्त, अल्ट्रासाउंड केंद्रों के जांच का आदेश

बेटी बचाओ अभियान में डीएम इनायत खान सख्त, अल्ट्रासाउंड केंद्रों के जांच का आदेश

DSKSITI - Small

शेखपुरा

इनायत खान जिलाधिकारी शेखपुरा के अध्यक्षता में आज ’बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं’ अभियान का विस्तृत समीक्षा हुई। उन्होंने कहा कि इस योजना का जिला में व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें। यह केंद्र प्रायोजित एक महत्वपूर्ण योजना है जिसकों जिला में सभी वाॅछित लड़कियों को इसका लाभ दिलाना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, कन्या समृद्धि योजना आदि को भी इसके साथ-साथ प्रचार करें एवं वाॅछित लड़कियों को लाभ लेना सुनिश्चित करें। लड़कों और लड़कियों में माता-पिता अंतर नहीं करें इसके लिए जन-जागरूकता की आवश्यकता है। व्यवहार में परिवर्तन लाकर इसको दूर किया जा सकता है। इसके लिए जिला एवं प्रखंड स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि टास्क फोर्स में सक्रिय सदस्यों को जोड़ना सुनिश्चित करें।

’बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं’ अभियान की बैठक त्रिमासिक नहीं कर प्रत्येक मास में करने का निर्देश दियें। डाॅक्टर अशोक कुमार से पूछा गया कि जिले में कितने अल्ट्रासाउण्ड केंद्र संचालित है, एक सप्ताह के अंदर सभी केंद्रों का जाॅच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी एव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डाॅक्टर के साथ एक संयुक्त टीम बनाकर औचक निरीक्षण करें। किसी भी केंद्र पर बच्चों के लिंग निर्धारण करने के कुकर्म को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। निजी जाॅच घर की भी रैंडम के साथ अंचलाधिकारी एवं प्रभारी डाॅक्टर के द्वारा जाॅच कराना सुनिश्चित करें। अनुमंडल पदाधिकारी इसके वरीय प्रभार में रहेंगे। पीसीपीएनडीटी की बैठक प्रत्येक माह करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए सिविल सर्जन की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय दल का गठन किया गया है। किन-किन केंद्रों का लाइसेंस प्राप्त है इसकों जाॅच करते हुये 15 दिनों के अंदर प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करेंगे।

आईसीडीएस, जीविका एवं महिला विकास निगम को निर्देश दिया गया है कि इस योजना के क्षमता वर्द्धन के लिए जून के अंतिम सप्ताह में जिला स्तर पर एक बड़ा वर्कशॅाप करना सुनिश्चित करें। इसमें स्कूल/काॅलेज की लड़कियाॅ जीविका दीदीयाॅ, आशा, सेविका सहायिका आदि सम्मलित करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि इसके व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए अत्याधुनिक विधियों का उपयोग करें। सभी के मोबाईल पर एसएमएस भेेंजे, हैण्ड बिल का वितरण एवं विभिन्न माध्यमों से कार्यशाला का संचालन करें। महिला दिवस, बालिका दिवस एवं लड़कियों के महत्वपूर्ण कार्यदिवस पर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दियें।
जिलाधिकारी ने कहा कि वट वृक्ष पूजा, सोमवारी अमावस्या, बालिका दिवस आदि के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक आयोजित कर महिला सशक्तिकरण की सभी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश ब्रजेश चंद्र जिला महिला विकास निगम के पदाधिकारी को दियें। उन्होंने कहा कि सभी बेटियों के जन्म होने पर फलदार पौधे, सुधा पेंड़ा कटोरी चम्मच आदि देने का निर्देश दिया गया। कन्या जन्मोत्सव पर बालिकाओं के प्रति समाज में सम्मान बढ़ेगा। इससे बालिकाओं को उतम स्वास्थ्य, सुविधाएॅं गुणवता पूर्ण शिक्षा दी जा सकेंगी। बालिकाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण के लिए उनके माताओं और अभिभावकों को भी जागरूक करना होगा। पेंटिग, मेंहदी, दिवाल लेखन, कविता लेखन आदि प्रतियोगिता के द्वारा इस योजना का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। इसके लिए सभी पंचायतों में किशोरी क्लब खोला जा रहा है।


DSKSITI - Large

उन्होंने कहा कि एनीमीयाॅ रोग को दूर करने के लिए प्रत्येक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को दो साल के ऊपर के सभी बालिकाओं को आयरन गोली खिलाने का निर्देश दिया गया। दशमी एवं बारहवी की बोर्ड परीक्षा में उच्चतम स्थान प्राप्त करने वाले जिले के दस-दस बालिकाओं को 05 हजार रूपये की नगद राशि, समारोह आयोजित कर वितरण करने का निर्देश दियें। दशमी एवं बारहवी बोर्ड परीक्षा में जिले में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले बालिका को 10 हजार रूपये से सम्मानित करने का निर्देश दिया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए प्रत्येक विद्यालय में प्रार्थना सत्र के बाद इसका प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें।
आज की बैठक में राकेश कुमार डीपीओ, प्रमोद कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी, सत्येंद्र प्रसाद जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, डाॅक्टर अशोक कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीएम जीविका के साथ-साथ कई पदाधिकारी उपस्थित थें।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From