• Sunday, 24 November 2024
नियोजित शिक्षकों ने प्रखंड कार्यालय में दिया धरना

नियोजित शिक्षकों ने प्रखंड कार्यालय में दिया धरना

DSKSITI - Small

बरबीघा

अपनी मांगों को लेकर नियोजित शिक्षकों ने प्रखंड कार्यालय में एकदिवसीय धरना दीया। इस धरना बिहार शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार की अध्यक्षता में दिया गया। इस संबंध में राजीव कुमार ने बताया कि समान काम समान वेतन को लेकर सभी नियोजित शिक्षक 17 फरवरी से हड़ताल पर हैं उन्होंने कहा कि शिक्षकों पर हो रही बर्बरता पूर्ण कार्यवाई लाठीचार्ज ,निलंबन ,बर्खास्तगी एवं f.i.r. जैसी अलोकतांत्रिक कार्रवाई की जा रही है जो बिल्कुल दुर्भाग्यपूर्ण है।

उसी को लेकर आज शिक्षकों कि शिष्टमंडल ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है । सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष आमोद प्रियदर्शी ने कहा कि मांग पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगा । उन्होंने कहा कि हड़ताल की वजह से प्रखंड के सभी विद्यालयों में पठन-पाठन बाधित है उन्होंने कहा कि प्रखंड के 50 से अधिक प्राथमिकी विद्यालय में ताले लटके हैं जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित है और साथ ही साथ एमडीएम भी बाधित है।

DSKSITI - Large

इस अवसर पर रामबरन कुमार ,मुरारी राम ,कृष्ण आर्य ,रंजीत कुमार, गोपाल कुमार, राजेश कुमार, रामबालक कुमार ,मृत्युंजय कुमार तथा अन्य शिक्षक मौजूद थे।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From