• Monday, 21 April 2025
धनतेरस पे यहां है गज्जब का ऑफर, मिल रहा है विशेष छूट

धनतेरस पे यहां है गज्जब का ऑफर, मिल रहा है विशेष छूट

stmarysbarbigha.edu.in/

शेखपुरा

प्री बुकिंग के लिए सजी हुई है शेखपुरा का भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हॉलमार्क संस्थान आभूषणालय । धनतेरस की प्री बुकिंग को लेकर ग्रहकों की भीड़ उमड़ने लगी है।


आभूषणालय के संस्थापक विपिन कुमार एवं संचालक सचिन शेरगिल ने बताया कि धनतेरस की प्री बुकिंग को लेकर ग्राहकों की भीड़ लगी है। जिसमें ग्राहकों को सोने गहने के मेकिंग चार्ज और हीरो के गहनों के मूल्य पर 20% तक की छूट ग्राहकों को दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा BIS 916-22 कैरेट का प्रमाणित किया हुआ सोने के गहने एवं 925 हॉलमार्क चांदी के गहने, बर्तन एवं हॉलमार्क पायल उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही इस संस्थान में गहने खरीदने पर कभी भी मेकिंग चार्ज देकर बदल सकते हैं l

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From