• Sunday, 24 November 2024
MBA करने के बाद युवा ने शुरू किया नया स्टार्टअप, ऑनलाइन किराना शॉपिंग शुरू 

MBA करने के बाद युवा ने शुरू किया नया स्टार्टअप, ऑनलाइन किराना शॉपिंग शुरू 

DSKSITI - Small
शेखपुरा
whatsapp
9142665500
जिले के हथियावां निवासी अमितेश कुमार नामक एमबीए के विद्यार्थी के द्वारा एक नया स्टार्टअप शुरू किया गया है । इस  स्टार्टअप की शुरुआत 13 जून से हो जाएगी। नए स्टार्टअप के तहत किराना सहित अन्य उपभोक्ता सामग्री की होम डिलीवरी की व्यवस्था की गई है। इसकी शुरुआत 13 जून से हो जाएगी। युवक ने बताया कि यह काफी उपयोगी और लाभदायक होगा।
DSKSITI - Large

ग्राहकों को यहां अतिरिक्त लाभ स्कीम के तहत भी दिए जाएंगे। बताया गया कि यह योजना लागू कर इसकी जानकारी दी जाएगी। इसके लिए वेबसाइट जारी कर दिया गया है। जहां लोग ऑनलाइन ऑर्डर दे सकते हैं। घरों तक होम डिलीवरी की फ्री में व्यवस्था की गई है। किराना सामान के साथ साथ दूध, ताजी सब्जी की भी होम डिलीवरी किया गया है। इसके लिए व्हाट्सएप नंबर और वेबसाइट की सुविधा भी लोग ले सकते हैं। एमबीए करने के बाद नए स्टार्टअप के रूप में ऑनलाइन डिलीवरी का यह पहल किया गया है। इसे  डिलीवरी बाजार नाम रखा गया है। जिसकी शुरुआत 13 जून से की जाएगी।
new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From