• Sunday, 24 November 2024
धान रोपनी का हाल जानने खुद निकली डीएम इनायत खान…

धान रोपनी का हाल जानने खुद निकली डीएम इनायत खान…

DSKSITI - Small

शेखपुरा

इनायत खान, जिलाधिकारी, शेखपुरा ने आज विभिन्न प्रखंडों में चलायें जा विभिन्न योजनओं का औचक निरीक्षण कियें। अरियरी प्रखंड के हुसैनाबाद के रोड के बायें तरफ काफी क्षेत्रफल में धान का पौधा लगा हुआ था, लेकिन रोड के दाहिने तरफ काफी कम था। अरियरी गाँव में रोपनी का कार्य तेजी चल रहा था।

उन्होंने कुसुम्भा गाँव में भूमि संरक्षण के द्वारा बनायें गये तालाब का निरीक्षण कियें और स्थानीय किसानों से धान रोपनी के संबंध में फिडबैक प्राप्त कियें। किसानों ने बताया कि पानी रहने पर अगस्त तक भी धान रोपा जायेंगा। उन्होंने किसानों को कहा कि आपलोग निराश नहीं हो, वर्षा होगी और आपके खेतों में धान भी होगी। जिला प्रशासन धान के फसल के लिए सभी आवश्यक तैयारी कर रही है।

नीमी गाँव, बरबीधा के खेतलपुरा एवं सिराल प्राथमिक विद्यालय का भी औचक निरीक्षण कियें। शिक्षकों को कर्तव्य का पाठ पढ़ायें, स्कूल के बगल में सामुदायिक नसरी लगा हुआ था। कुछ किसानों ने शिकायत किया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि वांछित किसानों का आवेदन आॅनलाईन कर दिया गया है शीघ्र ही उन्हें लाभ मिल जायेंगा। ढ़ैचा का बीच किसानों को दिया गया था लेकिन किसानों ने उसे खेत में नहीं लगाया। क्षेत्र भ्रमण के समय भूमि संरक्षण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के साथ-साथ कई पदाधिकारी उपस्थित थें।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From