• Sunday, 24 November 2024
मजदूरों के हित में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राष्ट्रव्यापी आंदोलन

मजदूरों के हित में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राष्ट्रव्यापी आंदोलन

DSKSITI - Small
शेखपुरा
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शेखपुरा राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत शेखपुरा पार्टी कार्यालय से चलकर लॉक डाउन शेखपुरा जिले के शेखपुरा प्रखंड सह अंचल कार्यालय, अरियरी ,बरबीघा, चेवारा ,शेखोपुर सराय, घाटकुसुंभा समेत पूरे जिले के सभी शाखा में लॉक डाउन का पालन करते हुए हाथ में काला पट्टी लगाकर और काला झंडा लेकर प्रतिरोध मार्च करते हुए प्रतिरोध प्रदर्शन और धरना दिए।
आंदोलन के माध्यम से सरकार के संशोधित श्रम कानून वापस लेने प्रवासी मजदूरों के साथ दुर्व्यवहार करना बंद करने सभी गरीबों को राशन एवं ₹10000 सहयोग राशि देने करोंटाइन सेंटरों में समय पर नाश्ता भोजन देने, असमय वर्षा से हुए किसानों की फसल क्षति के मुआवजा जल्द देने, सभी प्रवासी मजदूरों को जल्द से जल्द बाइज्जत अपने घरों तक लाने मनरेगा के तहत मजदूरी बढ़ाकर प्रवासी मजदूरों को काम की गारंटी करने, मनरेगा कार्य को जून से बढ़ाकर अक्टूबर माह तक करने के सवालों को लेकर प्रतिरोध मार्च विरोध प्रदर्शन और धरना दिया जा रहा है।
इस मौके पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय शेखपुरा अंचल मंत्री चंद्रभूषण प्रसाद अरियरी अंचल सचिव केदार राम बरबीघा अंचल सचिव धर्मराज कुमार शेखोपुर सराय अंचल सचिव नंद केश्वर प्रसाद चेवाड़ा अंचल सचिव गुलेश्वर यादव एआईवाईएफ के जिला सचिव निधीश कुमार गोलू जिला कार्यकारिणी सदस्य आनंदी प्रसाद सिंह शिवबालक सिंह दिनेश कुमार मालती देवी कैलाश रविदास राजेंद्र प्रसाद कामगार मजदूर यूनियन के

DSKSITI - Large

जिला सचिव अमित कुमार सुविदा देवी पुतुल देवी कंचन देवी जय राम मांझी सत्येंद्र प्रसाद छोटन सिंह अर्जुन पासवान पवित्र पासवान अर्जुन प्रसाद सिन्हा बिरजू पासवान गणेश रविदास रामाशीष पासवान रामचंद्र मांझी छोटे रविदास कामेश्वर मांझी सुरेंद्र पासवान समेत बड़ी संख्या में जिले के सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालय शाखा एवं गांव गांव में प्रतिरोध मार्च प्रतिरोध दिवस विरोध प्रदर्शन और धरना दिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सरकार से मांग किया है यदि मांगे पूरी नहीं हुई तो आंदोलन की अगली रणनीति बनाकर चरणबद्ध आंदोलन करने का फैसला भी लिया जायेगा।
new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From