• Sunday, 24 November 2024
कोरोना से लापरवाही : सावन के दूसरे सोमवारी को भी शिवालयों में रही भीड़

कोरोना से लापरवाही : सावन के दूसरे सोमवारी को भी शिवालयों में रही भीड़

DSKSITI - Small

शेखपुरा

शेखपुरा जिले के विभिन्न शिवालयों में सावन के दूसरे सोमवार को लोगों की भीड़ दिखाई दी और शिव की पूजा अर्चना लोगों के द्वारा की गई। इस दौरान ना तो मास्क पहना गया ना ही सामाजिक दूरी के नियम का पालन किया गया।

DSKSITI - Large

हालांकि शिवालयों में पूजा अर्चना पर बिहार सरकार धार्मिक न्यास बोर्ड के द्वारा रोक लगा दी गई है परंतु शेखपुरा जिले में इसका अनुपालन मंदिर समिति के द्वारा नहीं किया जा रहा।

गिरीहिंडा पहाड़ पर लोगों के द्वारा जहां पूजा अर्चना की गई वहीं बरबीघा के पंच बदन शिव मंदिर में लोगों ने सुबह से ही पूजा-अर्चना की और सावन में भगवान शिव की आराधना में जल अर्पण भी किया।

एक तरफ जिले में कोरोना के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं। लोगों को आइसोलेशन में भर्ती कराया जा रहा है। प्रशासन के द्वारा मास्क पहनने को लेकर सख्ती की जा रही है। बाजारों में प्रचार प्रसार किया जा रहा है। दूसरी तरफ मंदिरों में इस तरह की भीड़ लगने से कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने का खतरा तेजी से बढ़ सकता है । लोगों को इसके लिए सतर्क और सावधान रहते हुए जागरुक होने की भी जरूरत पर बल दिया जा रहा है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From