• Sunday, 24 November 2024
डीएम ने दिए कोरोना वायरस से बचाव के निर्देश

डीएम ने दिए कोरोना वायरस से बचाव के निर्देश

DSKSITI - Small

शेखपुरा

इनायत खान, जिला पदाधिकारी, शेखपुरा ने आज अपने प्रकोष्ट से विडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, मुखिया आदि से बिहार सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजना सात निष्चिय योजना के कार्यान्वयन की समीक्षा की । उन्होने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के संबंध में भी कई निदेष दिये। डी0 एम0 ने कहा कि सात निष्चिय योजना की प्रतिदिन समीक्षा की जायेगी। इसके अन्तर्गत हर घर नल का जल एवं पक्की नली गली का कार्य पूर्ण 30 जुन 2020 तक समय निर्धारित है।

DSKSITI - Large

उन्होने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सख्त निदेष दिये कि कार्यान्वयन की तिथि कई बार बढ़ चुकी है। 30 जून तक हरहाल में गुणवत्ता के साथ कार्य को पूर्ण करना है। इसके तहत एम0 बी0 बुक करना, पेंटिंग और गुणवत्र्ता के साथ कार्य को पूर्ण करना है।
जिला पदाधिकारी ने कहा की कोरोना वायरस के संक्रमण कि रोकथाम के लिए सोषल डिस्टेंस का अनुपालन जरूरी है। इसके संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी व्यक्ति अपने हाथो को बार-बार साबुन से साफ करें या सेनेटाईजर का प्रयोग करें। उन्होने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेषित किये कि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिष्चित करें। इसके अलावे साफ-सफाई प्रतिदिन करने का निदेष दिये। 104 मेडिकल डीम होम क्वाॅरंटीन में रहने वाले सभी व्यक्तियों को मेडिकल चेकअप किया जा रहा है। उन्होने स्पष्ट कहा की वृद्धजन, बच्चो और गर्भवती महिलााओं पर विषेष ध्यान रखे इन्हें संक्रमण का सबसे अधिक खतरा बना रहता है। अभी जिले में 2800 से अधिक व्यक्तियो का उनके घरो में जाकर मेडिकल चेकअप किया गया है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि आमजनों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पंचायती राज्य विभाग के द्वारा 4 मास्क और 1 साबुन के वितरण का निदेष दिया गया है। जिले के सभी वार्डो में प्रत्येक परिवार को 4 मास्क और एक साबुन वितरण करने का निदेष है, लेकिन जिले में इसमी अपेक्षित प्रगति नहीं हुई है। जिसको जिला पदाधिकारी ने गंभीरता से लिया है। उन्होने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सख्त निदेष दिये कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में मास्क महत्वपूर्ण भुमिका निभाता है। पंचायती राज विभाग का स्पष्ट निदेष है कि मास्क का क्रय जीविका/खादी भंडार या पंचायत स्तर पर जीविका दीदियों के द्वारा तैयार मास्क को लेना है। जीविका के द्वारा गुणवत्ता एवं पारदर्षिता के साथ मास्क का क्रय करना है। इस आदेष के अवहेलना पर संबंधित पंचायतो की राषि को रोक दिया जायेगा। जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को कहा की जल जीवन हरियाली एवं सरकार की सभी कल्याणकारी योजनो को शीघ्र शुरू करना सुनिष्चिित करें। लोहिया स्वस्च्ता योजना के तहत प्रत्येक पंचायत में दो सामुदायिक शोचालय 6-6 शीट एवं दो स्नानागार निर्माण के लिए 3 लाख रू0 की राषि आवंटित की गई है। इस कार्य को एक माह के अन्दर पूर्ण करने का निदेष दिये। इस संबंध में प्रत्येक गुरूवार को विस्तृत समीक्षा की जायेगी। पंचायत सरकार भवन का भी कार्य प्रारंम्भ करने का निदेष दिया गया । 15 जून के बाद सभी क्वाॅंरंटीन केन्द्र बंद हो जायेगा। उन्होने कहा की बाहर से आने वाले प्रवासी नागरिको पर जनप्रतिनिधियों की पैनी नजर रहनी चाहिए। उन्हे 14 दिन होम क्वाॅरंटाईन में रहना होगा। 3 जून 2020 को माननीय मुख्य मंत्री श्री नीतीष कुमार के द्वारा कोविड 19 से बचने के उपाय के बारे में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को 12 बजे मध्यान में विडियो कान्फ्रेंसिंग में माध्यम से संबोधित करेंगें। इसके लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवष्यक तैयारी करने का निदेष दिये। उन्होने कहा की सभी पंचायत प्रतिनिधियों को विडियों कान्फ्रेसिंग में भाग लेने के लिए सुचित करें।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From