• Sunday, 24 November 2024
पॉजिटिव का आंकड़ा 800 के पास: जानिए कहां-कहां है पॉजिटिव कोरोना वायरस

पॉजिटिव का आंकड़ा 800 के पास: जानिए कहां-कहां है पॉजिटिव कोरोना वायरस

DSKSITI - Small

शेखपुरा

शेखपुरा जिले में पॉजिटिव मरीज का आंकड़ा 800 के पास पहुंच गया है। वही इसका विस्तार अब गांव-गांव होने लगा है। बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी पॉजिटिव मरीज मिलने लगे हैं। शेखपुरा सदर प्रखंड में भी बड़ी संख्या में पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए शेखपुरा जिला एसीएमओ डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने बताया कि शेखपुरा जिले में अब तक कुल 791 पॉजीटिव पाए गए हैं। जिसमें 323 केस एक्टिव चल रहे हैं। एक्टिव केस में से 216 लोगों का इलाज होम आइसोलेशन में हो रहा है । जबकि बाकी लोग आइसोलेशन सेंटर शेखपुरा में इलाज रत है।

शेखपुरा

शेखपुरा प्रखंड में पचना में पांच, जमालपुर, थाना, बंगाली पर, महादेव, मड़पसौना, देवल, कैथवां में पॉजिटिव मरीज हैं।

बरबीघा

बरबीघा में सर्वाधिक जगहों पर पॉजिटिव मरीज है। जिसमें पुरानी शहर, बभनबीघा, बरबीघा थाना, दिनकरनगर, मोहल्ला पर, सामाचाक, नसीबचक, फैजाबाद, रामपुर सिंडाय, परसों बीघा, हनुमान नगर इत्यादि जगह पॉजिटिव है।

चेवाड़ा

मुख्य बाजार में, लुटाउत, छथियारा, में पॉजिटिव पॉजिटिव केस हैं।

शेखोपुरसराय

शेखोपुर डीह 4, शेखोपुर सराय बाजार 6, अस्पताल 1, ओनमा 6, चमरबीघा, अम्बरी।

अरियरी

DSKSITI - Large

गोहदा

घटकुसुम्भा

बेलौनी, गगौर 5, घटकुसुम्भा

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like