• Sunday, 24 November 2024
कोरोना पर गांधीगिरी : बांटे जा रहे फ्री में मास्क

कोरोना पर गांधीगिरी : बांटे जा रहे फ्री में मास्क

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

हड़ताली शिक्षको ने कोरोना वायरस को लेकर नगर क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान चलाया। शिक्षको ने इस दौरान लोगो को हाथ धोने के लिए साबुन और मास्क का वितरण भी किया। प्रारम्भिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी नरेश शास्त्री के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल थे।

हालांकि शिक्षको का यह अभियान जागरूकता से ज्यादा अपने हड़ताल को लेकर लोगो की सहानुभूति प्राप्त करना दीख रहा था। शिक्षको का समूह जुलूस की शक्ल में निकला। पूरे नगर क्षेत्र का भ्रमण कर नगर के ह्रदय स्थली चांदनी चौक पहुचा। चांदनी चौक पर इन लोगो ने साबुन और मास्क का वितरण किया. रैली के शक्ल में चल रहे शिक्षक रास्ते में भी लोगो को वायरस के प्रति जागरूकता पैदा करने का प्रयास कर रहे थे। प्रारम्भिक शिक्षक समान काम का समान वेतन सहित अन्य मांगो को लेकर 17 फ़रवरी से ही हड़ताल पर हैं।

DSKSITI - Large

हड़ताल के दौरान शिक्षक लगातार आन्दोलन करने में लगे हैं। शिक्षक स्कूल से दूर रहने के अलावा उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन कार्य का भी बहिष्कार कर रखा है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बिकरालता को देखते हुए सरकार के 31 मार्च तक राज्य के सभी सरकारी और निजी विधालय के साथ कोचिंग संस्थानों को भी बंद करने का आदेश जारी किया है। हड़ताल पर गये शिक्षको ने भी सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From