• Sunday, 24 November 2024
लघु उद्योग को बढ़ावा देने को लेकर कार्यशाला आयोजित

लघु उद्योग को बढ़ावा देने को लेकर कार्यशाला आयोजित

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

जिले के विभिन्न तीन स्थानों पर सिडवी के द्वारा उद्यम अभिलाषा के तहत कम्प्यूटर सेंटरों में लोंगो को पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सह कार्यशाला आयोजित कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ये प्रशिक्षण अगविल चाडे, कटरा चौक एवम स्टेशन रोड शेखपुरा स्थित केंद्रों पर चल रहा है।

प्रशिक्षण पाने वालों को लघु उद्योग स्थापित करने हेतु 50 हजार रुपये से 5 लाख रुपये तक ऋण भी मुहैया कराया जाएगा।शुक्रवार के दिन कॉमन सर्विस सेंटर अबगिल में सिडबी के द्वारा आयोजित कार्यशाला में मुद्रा लोन की जानकारी दी गयी ।

जिसमे दिल्ली टीम सीएससी हेड वरुण चौहान, बिहार स्टेट टीम समीर कुमार प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए जिला समन्वयक मणिकांत उपाध्याय, डिस्ट्रिक्ट मैनेजर आरती सिंह ,सीएससी वीएलई रंजीत कुमार हरित्र एवम प्रशिक्षण शिविर में काफी संख्या में महिलाये व् पुरुष ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

साथ ही इस शिविर में जीविका दीदी के द्वारा मशरूम की पैदावार की काफी सराहना की इस प्रशिक्षण शिविर में पुरुषों की तुलना में महिलाये ज्यादा बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है!इसी दौरान जीविका की दीदी नीतू कुमारी के यहाँ जाकर देखे मशरूम की उपज को और काफी सराहना किये

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

com

Comment / Reply From