• Sunday, 24 November 2024
सीने में उठा दर्द और 45 वर्षीय शिक्षक की मौत, अचानक जवान व्यक्ति की मौत के कई मामले

सीने में उठा दर्द और 45 वर्षीय शिक्षक की मौत, अचानक जवान व्यक्ति की मौत के कई मामले

DSKSITI - Small

सीने में उठा दर्द और 45 वर्षीय शिक्षक की मौत, अचानक जवान व्यक्ति की मौत के कई मामले

 

शेखपुरा 

 

अचानक से सीने में दर्द होने के बाद मौत हो जाने की घटनाओं में वृद्धि से लोगों में परेशानी भी बढ़ गई है ।ऐसी घटनाएं लगातार हो रही है। शेखपुरा जिले में ही एक बार फिर दूसरी शिक्षक की भी सीने में दर्द उठने के बाद मौत हो जाने का मामला सामने आया है। वहीं एक युवक की चेवाड़ा में भी मौत हो गई।

 

 यह घटना शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय प्रखंड अंतर्गत हैदरचक मध्य विद्यालय में नियुक्त शिक्षक 45 वर्षीय सकलदेव प्रसाद से जुड़ा हुआ है। सकलदेव प्रसाद की मौत शेखपुरा के सदर अस्पताल में मंगलवार की देर शाम हो गई । सकलदेव प्रसाद मूल रूप से शेखपुरा जिले के चांदी गांव के निवासी थे।

 

इस संबंध में मिली जानकारी में बताया गया कि सकलदेव प्रसाद शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र में ही किराए के मकान में रहते थे और वहां से ही शेखोपुरसराय के हैदरचक में पढ़ाने के लिए आना-जाना करते थे।

 

 उनका पूरा परिवार पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में रहता है और यह भी वही रहते थे। 2 दिन पहले ही पश्चिम बंगाल से लौट कर आए थे और हैदर चक विद्यालय पढ़ाने के लिए जाने लगे । वही मंगलवार की शाम में इनकी मौत हो गई।

 

 

 बताया गया कि मंगलवार को सुबह में ही इनको परेशानी हुई तो स्थानीय नर्सिंग होम में इलाज कराया फिर s.r.l. अस्पताल में भी जाकर इलाज कराया। वहां से यह घर आ गए और फिर देर शाम इनके सीने में दर्द उठा तो सदर अस्पताल  गए । एक अन्य परिजन के साथ सदर अस्पताल  गए। वहीं पैदल चलकर ही अस्पताल पहुंचे और बेड तक भी पैदल गए परंतु अस्पताल के बेड पर पहुंचते ही यह बेहोश होकर गिर पड़े और 5 मिनट के अंदर ही उनकी मौत हो गई। जब चिकित्सक देखने के लिए आए तब इन को मृत घोषित कर दिया गया। शिक्षक की मौत के बाद शोक की लहर दौड़ गई।

 

 

लोदीपुर के एक शिक्षक की भी हो गई दर्दनाक मौत

 

DSKSITI - Large

शेखपुरा जिले के ही बरबीघा प्रखंड के पिंजाडी बीघा गांव में तैनात शिक्षक अंजनी कुमार (50 वर्ष ) की भी बीते दिनों अचानक मौत हो। अंजनी कुमार का निधन अचानक से 8 जनवरी को हो गया। वह जाति आधारित जनगणना के गांव काम में लगे हुए थे।

अंजनी प्रसाद के मौत के बाद रोते बिलखते परिजन

शेखपुरा सदर प्रखंड के लोदीपुर गांव निवासी शिक्षक के निधन पर भी शोक की लहर दौड़ गई थी। बता दें कि उनकी भी तबीयत अचानक बिगड़ गई फिर उन्हें निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया जहां से तबीयत बिगड़ने पर रेफरल अस्पताल बरबीघा ले जाया गया वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार ठंड लगने से मौत की बात बताई गई।

 

 

45 वर्षीय गार्ड की भी चली गई जान

 

उधर, रविवार को जिले के चेवाड़ा प्रखंड के आजाद नगर मोहल्ला निवासी 45 वर्षीय भुट्टो यादव की मौत हो गई। इनके भी सीने में दर्द होने की बात बताई गई और  

 

बताया जा रहा है कि  वे स्थानीय सरकारी भवन निर्माण के दौरान गार्ड का काम करते थे। जहां उनकी तबीयत बिगड़ी। पटना ले जाया गया और फिर उनकी मौत हो गई।

 

new

SRL

adarsh school

st marry school
सीने में उठा दर्द और 45 वर्षीय शिक्षक की मौत, अचानक जवान व्यक्ति की मौत के कई मामले
सीने में उठा दर्द और 45 वर्षीय शिक्षक की मौत, अचानक जवान व्यक्ति की मौत के कई मामले
सीने में उठा दर्द और 45 वर्षीय शिक्षक की मौत, अचानक जवान व्यक्ति की मौत के कई मामले

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like