• Wednesday, 18 December 2024
शेखोपुरसराय में नदी के किनारे से संचालित था कॉल सेंटर, पुलिस की दबिश, 8 गिरफ्तार

शेखोपुरसराय में नदी के किनारे से संचालित था कॉल सेंटर, पुलिस की दबिश, 8 गिरफ्तार

DSKSITI - Small

शेखोपुरसराय में नदी के किनारे से संचालित था कॉल सेंटर, पुलिस की दबिश, 8 गिरफ्तार

 

शेखपुरा, 16 दिसंबर: 

 

भारतीय साइबर अपराध समन्वय केन्द्र, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा साइबर अपराधों के खिलाफ जारी निर्देशों के तहत शेखोपुरसराय थाना अंतर्गत पांची गाँव में संचालित अवैध Call Center के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक, शेखपुरा के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल ने मिरबीघा गाँव स्थित नदी के किनारे साइबर अपराध में संलिप्त 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक बलीराम चौधरी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी।

मिरबीघा गाँव में नदी किनारे छापेमारी की

दिनांक 16 दिसंबर को करीब 12:45 बजे पुलिस टीम ने मिरबीघा गाँव में नदी किनारे छापेमारी की, जहाँ 20-25 युवक फोन पर बातचीत करते पाए गए। पुलिस की कार्रवाई के दौरान कई लोग भागने में सफल रहे, लेकिन टीम ने 8 लोगों को धर दबोचा। उनके पास से कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड और ऑनलाइन ठगी के साक्ष्य बरामद किए गए।

QR Code के माध्यम से ठगी कर पैसे उगाहते थे

गिरफ्तार अपराधी विभिन्न फाइनेंस कंपनियों से लोन दिलाने के नाम पर भोली-भाली जनता को विज्ञापन भेजते थे। इसके बाद QR Code के माध्यम से ठगी कर पैसे उगाहते थे। बरामद मोबाइल से WhatsApp चैट के रूप में साइबर ठगी के कई साक्ष्य मिले हैं।

गिरफ्तार अपराधियों के नाम:

1. नीतीश कुमार पिता अशोक चौधरी

2. रंजन कुमार चौधरी पिता नरेश चौधरी

3. रौशन कुमार पिता सुकर चौधरी

4. अखिलेश कुमार पिता हीरा राम

5. मुकुन्द चौधरी पिता सुरेश चौधरी

6. विकाश राम पिता विनोद राम

7. सचिन कुमार पिता श्री पंडित

8. मोहन कुमार पिता कृष्ण पंडित

DSKSITI - Large

(सभी निवासी मीरबिगहा, थाना शेखोपुरसराय)

बरामद सामानों की सूची:

 

रेडमी कंपनी के 5 मोबाइल फोन

ओप्पो कंपनी के 2 मोबाइल फोन

Vivo कंपनी के 4 मोबाइल फोन

Samsung कंपनी के 2 मोबाइल फोन

Infinix कंपनी का 1 मोबाइल फोन

Motorola कंपनी का 1 मोबाइल फोन

Xiaomi कंपनी का 1 मोबाइल फोन

 

कुल 18 सिम कार्ड

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From