• Sunday, 24 November 2024
चमकी बुखार पर जागरूकता को लेकर वार्ड सभा आयोजित

चमकी बुखार पर जागरूकता को लेकर वार्ड सभा आयोजित

DSKSITI - Small

अरियरी।

मस्तिक ज्वर/चमकी बुखार पर जागरूकता एवं बचाव हेतु प्रखंड के वरुणा पंचायत की चैंपियन परियोजना में शामिल महिला जनप्रतिनिधि अंशु देवी वार्ड संख्या- 10 के द्वारा अपने वार्ड में विशेष वार्ड सभा का आयोजन कर उन्हें इस विषय पर विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया l महिला वार्ड सदस्य द्वारा आयोजित इस विशेष वार्ड सभा का उद्देश्य इस महत्वपूर्ण विषय पर समझ विकसित करना एवं जागरूकता के द्वारा ग्राम स्तर पर इस बीमारी से बचाव हेतु पहल करना था l

ज्ञातव्य हो की सेंटर फॉर कैटलाइजिंग चेंज, दिल्ली के आर्थिक एवं तकनीकी सहयोग से राघो सेवा संस्थान, शेखपुरा द्वारा चैंपियन परियोजना का क्रियान्वयन शेखपुरा जिला में वर्ष मार्च 2018 से किया जा रहा है l इस परियोजना के माध्यम से जिले की कुल 200 से ज्यादा महिला वार्ड सदस्यों को चैंपियन बनाया जा रहा है ।ताकि वे मातृत्व, शिशु पोषण एवं स्वास्थ्य सेवओं में यथोचित सुधार लाने के लिए प्रयास करें।

विशेष वार्ड सभा के अवसर पर महिला वार्ड सदस्य अंशु देवी के माध्यम से ग्रामीणों को यह बताया गया की तेज बुखार, शरीर में ऐठन, बच्चे का सुस्त होना, शरीर का सुन्न पड़ना ये किसी भुत प्रेत का लक्षण नहीं वरण चमकी बुखार का लक्षण है एवं इस स्थिति से बचने के लिए किसी ओझा गुनी के पास जाने की जरुरत नहीं है l महिला वार्ड सदस्य ने बताया की ऐसी स्तिथि से बचाव हेतु बच्चो को तेज धुप से बचाना जरुरी है,

साथ ही साथ उन्हें दिन में दो बार नहलाना चाहिए,। ओआरएस या निम्बू पानी का घोल पिलाना चाहिए एवं तुरंत किसी सरकारी अस्पताल में ले जा कर बच्चे की जाँच करानी चाहिए l महिला वार्ड सदस्य के द्वारा यह भी बताया गया की ।इस बीमारी का मुख्य कारण बच्चों का कुपोषण है एवं सभी परिवारों का यह दायित्व है की वे बच्चों को रात या दिन कभी भी खाली पेट नहीं रहने दें l

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From

You May Also Like