• Sunday, 24 November 2024
जेवर दुकान में चोरी करने वाले गिरोह के चोर सहित खरीदार भी गिरफ्तार, सामान बरामद

जेवर दुकान में चोरी करने वाले गिरोह के चोर सहित खरीदार भी गिरफ्तार, सामान बरामद

DSKSITI - Small

जेवर दुकान में चोरी करने वाले गिरोह के चोर सहित खरीदार भी गिरफ्तार, सामान बरामद

शेखपुरा

शेखपुरा के मेहुस गांव में वैष्णवी जेवर दुकान में चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। आपके अपने न्यूज़ पोर्टल में 2 दिन पहले इस खबर की जानकारी दी थी। इस खबर की विस्तृत जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस करके दी और बताया कि इस मामले में चोरी करने वाले 5 चोर गिरोह के सदस्य को उत्तर प्रदेश के शाहजहां पुर से गिरफ्तार किया गया। वहां से सासाराम के 2 दुकानदार को भी पकड़ा गया है । इस पूरे मामले में थानाध्यक्ष विनोद झा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उत्तर प्रदेश से जाकर चोरी को अंजाम देने वालों को ही पकड़ा और खरीदार को भी पकड़ कर अपने कब्जे में लिया।

पुलिस ने बताया कि मेहुष थाना अन्तर्गत मेहुष बाजार में स्थित अजीत कुमार के वैष्णवी ज्वेलर्स की दुकान में |
42/3.2202। की रात्रि अज्ञात अपराधियों सेंधमारी करते हुये सोने चाँदी के जेवरात की चोरी कर ली गयी थी, जिस संदर्म में मेहुष थाना काण्ड सं0-49/2, दिनांक-3/22।, धारा-457//380 भादवि के अन्तर्गत प्राथमिकी
दर्ज है।

उक्त घटना घटित होने के पश्चात काण्ड के उदभेदन एवं संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी, चोरी गये जेवरात की बरामदगी को लेकर कार्रवाई प्रारम्भ की गयी तथा इस कार्रवाई के दौरान आसूचना संकलन के क्रम में पता चला कि बाहर से उत्तर प्रदेश से आये घुम-घुम कर सामानों की विक्ी करने वाले लोग,

जो मेहुष क्षेत्र के ओरैया गाँव में रूके हुये थे, के द्वारा यह चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है तथा घटना करने के बाद सभी भाग
गया है। तत्पश्वात उन लोगों की गिरफ्तारी एवं सामानों की बरामदगी को लेकर गठित ठीम के द्वारा आसूचना
संकलन करते हुये उत्तर प्रदेश के शॉहजहाँपुर में स्थानीय पुलिस के सहयोग छापेमारी की कार्रवाई करते हुये इस
घटना में संलिप्त 05 व्यक्ति कमशः

0॥.सत्यपाल,
02. शोभा राम,
03 धनी राम,
04. गियादीन,
DSKSITI - Large

05. ओमपाल को
गिरफ्तार किया गया तथा उनलोगों के पास से दुकान में चोरी गयी ॥6 किलोग्राम चाँदी का आभूषण, 22 ग्राम सोना
का आमृषण एवं 3,41120/“-रूपया नगद(जो चोरी किये गये जेवरात की विकी का है) एवं वादी के भाई का आधार
कार्ड, पैन कार्ड, ड्राईबिंग लाईसेंस पर्स सहित बरामद किया गया।

उन गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा यह बताये जाने पर की चोरी किये जेवरात को उनलोगों
के द्वारा सासाराम जिला में बेचा गया है। तत्पश्चात उनलोगों के निशानदेही पर सासाराम जिला से चोरी का सामान
खरीदने वाले व्यक्ति-

सिंटू कुमार,
रामजनम सेठ को भी गिरफ्तार किया गया है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From