• Sunday, 24 November 2024
BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जारी किया कैलेंडर, इस दिन होगी, 10th, 12th, STET Exam

BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जारी किया कैलेंडर, इस दिन होगी, 10th, 12th, STET Exam

DSKSITI - Small

BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जारी किया कैलेंडर, इस दिन होगी, 10th, 12th, STET Exam

 

Patna

 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा अपने विभिन्न प्रकार के परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया गया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर के द्वारा सोमवार को यह कैलेंडर जारी किया गया । इस कैलेंडर के जारी होने से शैक्षणिक व्यवस्था में काफी सुधार होने की बात बताई जा रही है। कैलेंडर के अनुसार सारी परीक्षाओं का आयोजन पहले से ही तय कर दिया गया है। 

मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 =15 से 23 फरवरी तक 

(प्रैक्टिकल परीक्षा 18 से 20 जनवरी)

 

 

इंटर वार्षिक परीक्षा 2024= 1 से 12 फरवरी तक (प्रैक्टिकल परीक्षा 10 से 20 जनवरी)

 

 

DSKSITI - Large

साल में दो बार stet- 

पहला- 1 से 20 मार्च और 

दूसरा stet 10 से 30 सितंबर तक

 

डीएलएड प्रवेश परीक्षा 6 से 12 मार्च

विशेष विद्यालय शिक्षक के लिए bsstet 22 से 30 जनवरी।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From