• Sunday, 24 November 2024
जांबाज BIHAR STF इंस्पेक्टर को मिलेगा मुख्यमंत्री वीरता पुरस्कार

जांबाज BIHAR STF इंस्पेक्टर को मिलेगा मुख्यमंत्री वीरता पुरस्कार

DSKSITI - Small
शेखपुरा
शेखपुरा जिले के एक सपूत और होनहार बिहार के एस टी एफ में इंस्पेक्टर जांबाज देवराज इंद्र को मुख्यमंत्री वीरता पुरस्कार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदान किया जाएगा। इसको लेकर देवराज इंद्र का चयन किया गया है। पटना के गांधी मैदान में झंडोत्तोलन के बाद आयोजित समारोह में एसटीएफ के जवान इंद्र को यह पुरस्कार दिया जाएगा। देवराज इंद्र को इससे पहले भी राष्ट्रपति व गृह मंत्री के द्वारा द्वारा वीरता पुरस्कार दिया गया है।देवराज इंद्र शेखपुरा जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत बरूई गांव के निवासी हैं। इनकी पढ़ाई लिखाई शेखपुरा नगर क्षेत्र के डीएम उच्च विद्यालय से संपन्न हुई है।

कई सफल ऑपरेशन में दिखाई जांबाजी

मिली जानकारी में बताया गया कि बिहार एसटीएफ के जांबाज देवराज इंद्र के द्वारा कई महत्वपूर्ण ऑपरेशन में वीरता का परिचय दिया गया है और इसीलिए पहले भी राष्ट्रपति और गृह मंत्री के द्वारा उन्हें वीरता का पुरस्कार दिया गया है। अब मुख्यमंत्री वीरता पुरस्कार इनको प्रदान किया जाएगा। इसके तहत मेडल और प्रशस्ति पत्र के अलावा ₹51000 नगद का पुरस्कार भी दिया जाएगा।

अधिवक्ता राजकुमार पंडित के पुत्र हैं देवराज

देवराज इंद्र एसटीएफ में इंस्पेक्टर हैं और अधिवक्ता राजकुमार पंडित के पुत्र हैं। पिता ने बताया कि वह बचपन से ही  बहादुर था। पढ़ाई लिखाई में भी काफी तेज और परिश्रमी था। इसी वजह से उसे यह सफलता मिली है। वह कभी अपनी बहादुरी से पीछे नहीं हटता है । बुजुर्गों का आशीर्वाद भी उसके साथ है । देवराज को यह पुरस्कार मिलने पर गांव सहित जिले भर में खुशी का माहौल है। उच्च विद्यालय के सहपाठियों में इसको लेकर काफी खुशी देखी जा रही है।
DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From