• Sunday, 24 November 2024
सुधार लीजिए बिजली व्यवस्था, बिजली आपूर्ति में बहुत जगह हो रही है गड़बड़ी

सुधार लीजिए बिजली व्यवस्था, बिजली आपूर्ति में बहुत जगह हो रही है गड़बड़ी

DSKSITI - Small

 

शेखपुरा

शेखपुरा डीएम इनायत खान ने बिजली विभाग की समीक्षा बैठक शनिवार को की। इस दौरान जिले में बिजली की गड़बड़ी को लेकर नाराजगी जाहिर की और इसे यथाशीघ्र सुधारने की चेतावनी दी। डीएम के समीक्षा बैठक में जिले में हल्की बारिश के बाद बिजली आपूर्ति बाधित हो जाने पर नाराजगी जाहिर की गई।

DSKSITI - Large

समीक्षा बैठक में  सुधार लाने का निर्देश 

कार्यपालक अभियंता को इसमें सुधार लाने का निर्देश दिया गया। समीक्षा बैठक में कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया कि जिले में 20 घंटा विद्युत की आपूर्ति की जा रही है। तकनीकी गड़बड़ी की वजह से परेशानी हो रही है। उधर आंधी आने के वजह से कुछ जगहों पर बिजली व्यवस्था सुधारने में अभी तक विभाग को परेशानी होने की बात बताई गई है। इस समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने जिला मुख्यालय में बिजली आपूर्ति बाधित होने पर सख्ती दिखाई और कहा कि इसमें त्वरित रूप से सुधार लाने की जरूरत है।

 

कई गांव में बिजली की भारी गड़बड़ी

बता दें कि बीते महीने अरियरी प्रखंड में आंधी की वजह से कई गांव में बिजली की भारी गड़बड़ी हो गई है। कई गांव में अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं लगा है और विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं की जा सकी है। प्रखंड के एक दर्जन गांव में यह परेशानी देखने को मिल रही है। उधर 2 दिन पूर्व ही शेखपुरा सदर प्रखंड के अवगिल गांव में ट्रांसफार्मर जलने के बाद विभाग के द्वारा जला हुआ ट्रांसफार्मर फिर से लगा देने को लेकर गांव वालों ने रोड जाम कर दिया था। इसे काफी परेशानी हुई थी। गांव वालों के आंदोलन के बाद ही फिर से ट्रांसफार्मर बदला गया। बरबीघा नगर क्षेत्र में भी बिजली की आपूर्ति में लगातार गड़बड़ी होती है। इसको लेकर परेशानी हो रही है। बताया जाता है कि बिजली विभाग के द्वारा कुछ ना कुछ तकनीकी खराबी अथवा कोई काम किए जाने को लेकर घंटों बिजली की आपूर्ति बाधित कर दी जाती है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From