• Saturday, 23 November 2024
बिहार एमएलसी चुनाव : जदयू ने जारी की उम्मीदवारों की सूची 

बिहार एमएलसी चुनाव : जदयू ने जारी की उम्मीदवारों की सूची 

DSKSITI - Small

बिहार एमएलसी चुनाव : जदयू ने जारी की उम्मीदवारों की सूची

न्यूज डेस्क
जदयू ने एमएलसी चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। पटना से वाल्मीकि सिंह को जेडीयू ने अपना उम्मीदवार बनाया है। तो वही नालंदा से रीना देवी प्रत्याशी बनायी गयी हैं। वही गया – जहानाबाद – अरवल से मनोरमा देवी और नवादा से सलमान रागिब को जनता दल यूनाइटेड ने उम्मीदवार बनाया है।
  भोजपुर – बक्सर से राधा चरण साह और मधुबनी से विनोद कुमार सिंह को एमएलसी चुनाव के लिए जेडीयू ने उम्मीदवार बनाया है तो वहीं पश्चिम चंपारण से राजेश राम , मुजफ्फरपुर से दिनेश कुमार सिंह , सीतामढ़ी – शिवहर से रेखा कुमारी , मुंगेर – जमुई – लखीसराय से संजय प्रसाद , भागलपुर – बांका से विजय कुमार सिंह को जेडीयू ने अपना प्रत्याशी बनाया है।
  जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए कहा कि इसमें कई पुराने चेहरे हैं जबकि कुछ नए चेहरों को भी टिकट मिला है। उन्होंने एनडीए समर्थित तमाम घोषित प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित कराए जाने के लिए विधि अंतर्गत हर संभव प्रयास किए जाने की बात कही।
DSKSITI - Large

 उल्लेखनीय है कि बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए 04 अप्रैल को मतदान कराए जाएंगे। 09 मार्च को इसकी अधिसूचना जारी की जाएगी और इसी दिन से नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तिथि 16 मार्च तय है। भरे गए नामांकन पत्रों की संवीक्षा 17 मार्च को होगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 19 मार्च निर्धारित है जबकि चुनाव के नतीजे 07 अप्रैल को आएंगे।
new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From