• Sunday, 24 November 2024
मॉडर्न इंस्टीच्यूट में बारहवीं इंग्लिश एवं बायोलौजी का बैच 10 जनवरी से शुरू।

मॉडर्न इंस्टीच्यूट में बारहवीं इंग्लिश एवं बायोलौजी का बैच 10 जनवरी से शुरू।

DSKSITI - Small

मॉडर्न इंस्टीच्यूट में बारहवीं इंग्लिश एवं बायोलौजी का बैच 10 जनवरी से शुरू।

बरबीघा-

बरबीघा के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान मॉडर्न इंस्टीच्यूट में बारहवीं इंग्लिश, क्लास- 8वीं, 9वीं, 10वीं, 11वीं, स्पोकेन इंग्लिश तथा 12वीं बायोलॉजी का क्लास 10 जनवरी से शुरू हो रही है। सत्र- 2022-2023 में नामांकन करवाने विद्यार्थियों को 1000/- रूपये तक की मॉडर्न स्कॉलरशिप दी जा रही है। एवं क्लास- 8वीं, 9वीं, 10वीं, 11वीं, एवं 12वीं क्लास के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए इंग्लिश क्लास मात्र- 300/- प्रति महीना मे साथ ही इंग्लिश स्पींकिंग क्लास बिल्कुल फ्री में कराया जा रहा है।

ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन के लिए संस्थान के बेबसाईट- https://mib.co.in/ पर जाकर पंजीयन कर सकते है या फिर ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन के लिए मैट्रीक मार्क शीट, आधार कार्ड (छाया प्रति) और एक पासपोर्ट साईज का कलर फोटो लेकर संस्थान में जाकर पूरा कर सकते है। इंग्लिश का क्लास शाजिया मैडम के द्वारा लिया जाएगा।
ज्ञातव्य हो कि संस्थान पिछले वर्ष कोरोना काल में ऑनलाईन क्लास देकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के द्वारा आयोजित बारहवीं साईंस के परीक्षा में शत प्रतिशत परिणाम दिए थे, जिसमें साक्क्षी कुमारी ने बायोलॉजी विषय में 93 प्रतिशत नम्बर लाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन की थी वहीं पारा-मेडिकल इंटर-स्तरीय प्रवेश परीक्षा- 2021 में संस्थान की सोनाली राज ने EWS कैटेगरी में राज्य में 32वां स्थान प्राप्त कर गौरवांवित करने का काम किया है।

 

*मॉडर्न इंस्टीच्यूट की विशेषताऍं-*
(1) संस्थान शिक्षा की सर्वोच्य गुणवत्ता देते है।
(2) सभी कलास, परीक्षा सी सी टी बी कैमरे की निगरानी मे होती है।
(3) आधुनिक पद्धति के अनुसार इंग्लिश एवं बायोलॉजी क्लास की व्यवस्था।
(4) इंग्लिश लैंग्वेज में राइटिंग स्किल एवं स्पिकिंग स्किल डेवलपमेंट करने के लिए विशेष व्यवस्था ।
(5) मोरल डेवलपमेंट के लिए साप्ताहिक क्लास की व्यवस्था।
(6) क्लास में उपस्थिति की जानकारी मैसेज के द्वारा और अभिभावक के पोर्टल पर दी जाती है।
(7) मासिक परीक्षा का रिजल्ट् ग्राफ के द्वारा प्रोग्रेस रिपोर्ट में दिया जाता है।
DSKSITI - Large

(8) व्यक्तिगत प्रदर्शन का सूक्ष्म विश्लेषण किया जाता है।
(9) सर्वश्रेष्ठ और प्रासंगिक अध्ययन सामग्री दी जाती है।
(10) शुरू से अत्याधिक प्रतिस्पर्धी माहौल तैयार किया जाता है।
(11) बायोलॉजी का प्रैक्टिकल क्लास चैप्टर के अनुसार करवाया जाता है।
(12) ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन की सुविधा वेबसाईट पर दी गई है।
(13) अभिभावकों को 24 घंटे इंस्टीच्यूट का कोर्स फी जमा करने के लिए ऑनलाईन पोर्टल की व्यवस्था।
(14) कैरियर के अवसरों पर साप्ताहिक संगोष्ठी आयोजित की जाती है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From