• Sunday, 24 November 2024
बरबीघा में जाम से त्राहिमाम-रोज-रोज लगा रहता है जाम

बरबीघा में जाम से त्राहिमाम-रोज-रोज लगा रहता है जाम

DSKSITI - Small

भूअर्जन के द्वारा नहीं दी जा रही है अधिग्रहण की राशि।

पूल निर्माण भी अधर में

बरबीघा

बरबीघा में प्रत्येक दिन लगने वाले जाम से लोगों में काफी आक्रोश पनप रहा है और इससे लोग काफी परेशान दिख रहे हैं। गुरुवार को भी सुबह से लगा जाम दोपहर तक लोगों को परेशान करता रहा। मॉर्निंग स्कूल होने की वजह से स्कूल वाहन जाम में फंसे रहे और समय पर बच्चे स्कूल नहीं जा सके।

क्या है जाम का कारण

जाम का मुख्य कारण ओवरलोड ट्रकों का चलना है। कोयरीबीघा ने एक ट्रक का गुल्ला टूट जाने से जाम है।
बरसात होते ही सड़कों के किनारे गड्ढों को ट्रक नहीं उतरते जिससे जाम लग जाता है। ओवरलोड ट्रक बीच रोड पे खड़े रहते है।

नगर परिषद क्षेत्र में ट्रकों के प्रवेश को वर्जित कर दिया गया है । सुबह 8:00 बजे से लेकर रात्रि के 8:00 बजे तक ट्रकों का प्रवेश वर्जित है। जबकि प्रवेश वर्जित होने का समय खत्म होते ही वाहनों का आवागमन बढ़ जाता है और पुलिस के द्वारा यातायात बहाल नहीं किए जाने से ओवरटेकिंग होती है जिससे जाम लग जाता है।


बरबीघा नगर की सड़क जर्जर

बरबीघा नगर में गुजरने वाली सड़क पूरी तरह से जर्जर है। राष्ट्रीय राजमार्ग 82 का निर्माण हो रहा है इसकी वजह से मुख्य बाजार से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग को छोड़ दिया गया है और यह पूरी तरह से जर्जर हो गया है। सड़क पर दो फीट से अधिक गहरे गड्ढे हैं जिसमें पानी जमा रहता है और वाहनों को इसमें आने जाने में परेशानी होती है जिसे भी जाम लगा रहता है।

बाईपास निर्माण अधर में

DSKSITI - Large

बरबीघा के श्री कृष्ण चौक से सामने गंगटी के पास बाईपास का निर्माण किया जा रहा है परंतु भू अर्जन विभाग के द्वारा लोगों को अधिग्रहण की राशि नहीं दिए जाने से निर्माण का काम लटक गया है कई लोगों के द्वारा इसमें पैसा नहीं मिलने से विरोध दर्ज किया गया है।

ओवरब्रिज का काम भी अधर में

बरबीघा से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे क्रासिंग के पास ओवरब्रिज बनाने का काम अधर में लटक गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे क्रासिंग के पास राष्ट्रीय राजमार्ग को ओवरब्रिज बनाना है परंतु अभी तक उसका टेंडर भी नहीं किया गया। पूर्व से निर्माण कर रही कंपनी के द्वारा पहले से टेंडर नहीं किए जाने की वजह से पुल निर्माण को लेकर हाथ खड़े कर दिए गए हैं जिससे बाईपास पूरी तरह से निर्मित होने का काम अधर में लटक गया।

क्या कहते हैं अधिकारी

इस संबंध में पूछे जाने पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ऋतिक कुमार ने बताया कि बरबीघा की जर्जर सड़क को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग से संपर्क किया गया परंतु उनके द्वारा बताया गया कि जब तक बाईपास का निर्माण नहीं हो जाता तब तक उनके द्वारा इस पर कोई पहल नहीं की जा सकती।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From