• Sunday, 24 November 2024
वाईक दुर्घटना में पंचायत सचिव बुरी तरह घायल

वाईक दुर्घटना में पंचायत सचिव बुरी तरह घायल

DSKSITI - Small

 

शेखपुरा।

रविवार के दिन सदर प्रखंड के हथियावां गांव निवासी एवम 50 वर्षीय ब्रजेश कुमार वाईक दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए। सूत्रों ने बताया कि वे अपनी वाईक पर सवार होकर बाजार से गांव वापस लौट रहे थे।

तभी एक बालक को बचाने के क्रम में वे सन्तुलन खो बैठे और वाईक सहित सड़क किनारे जा पलटे। इस घटना में उनका बायां हाथ बुरी तरह टूट गया। जबकि सीने में भी चोट पहुंची है। घायलावस्था में उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल व्यक्ति जिले के शेखोपुरसराय प्रखण्ड में पंचायत सेवक के पद पर कार्यरत थे। जो गत 11 माह से एक मामले में निलंबित है।


जबकि पटना हाई कोर्ट द्वारा उन्हें इस मामले में अग्रिम जमानत की सुविधा भी दे दी गई है।पीड़ित निलंबित व घायल पंचायत सेवक ने बताया कि 11 माह से निलंबन अवधि में मिलनेवाला जीवन निर्वहन भत्ता भी प्रशासन द्वारा अब तक मुहैया न कराये जाने के कारण इलाज के लिये रुपयों का अभाव खटक रहा है। घायल निलंबित पंचायत सचिव की पत्नी ने बताई कि लगभग एक साल से वेतन एवम अन्य कोई भत्ता ने मिलने के कारण पूरे परिवार के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From