• Sunday, 24 November 2024
लघु सिंचाई गणना का दो दिवसीय वर्कशॉप आयोजित

लघु सिंचाई गणना का दो दिवसीय वर्कशॉप आयोजित

DSKSITI - Small

शेखपुरा

आज कृषि कार्यालय शेखपुरा के सभागार में राकेश कुमार जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के अध्यक्षता में आज छठी लघु सिंचाई गणना 2017 18 तथा जल निकाय से से संबंधित दो दिवसीय जिला और अनुमंडल स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित की गई .
प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन जिला सांख्यिकी अधिकारी के जिला कृषि अधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी सर्किल इंस्पेक्टर के साथ साथ कई पदाधिकारी उपस्थित थे .

जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने बताया कि जून 2018 तक के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में लघु सिंचाई गणना जिस का सिंचित क्षेत्र 2000 hai तब है के अंतर्गत सभी कार्यरत या अकार्यरत भूजल नलकूप कुआं बोरवेल इत्यादि सतही जल तथा जल निकास की गणना की जानी है ।
क्षेत्रीय कार्य किसान सलाहकार कृषि समन्वयक इत्यादि गांवों एवं वार्ड के किसान से संपर्क कर आंकड़ा एकत्रित किया जाएगा।
जिला सांख्यिकी अधिकारी ने बताया कि इस आंकड़ों का उपयोग योजना की रूपरेखा तैयार करने साथ ही केंद्रीय भूगर्भ जल बोर्ड द्वारा गणना की जाती है भूगर्भ जल संसाधन के आकलन में किया जाता है ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में जल एवं शहरी जल निकाय की जानी है जिला की खुदे हुए कुआं आजकल होते हैं 8 मीटर से15m गहराई तक होती है जिसका व्यास 2se 06 मीटर तक होती है .

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From