• Sunday, 20 July 2025
अमृत भारत ट्रेन का भव्य स्वागत, अब अयोध्या जाना हुआ आसान

अमृत भारत ट्रेन का भव्य स्वागत, अब अयोध्या जाना हुआ आसान

stmarysbarbigha.edu.in/
अमृत भारत ट्रेन का भव्य स्वागत, अब अयोध्या जाना हुआ आसान 
शेखपुरा | 18 जुलाई 2025 
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई अत्याधुनिक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार को जब शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर पहली बार रुकी, तो उसका स्वागत बिल्कुल एक दुल्हन की तरह सजाए गए स्टेशन परिसर में उत्साहपूर्वक किया गया। 

रेलवे स्टेशन को रंग-बिरंगे झंडों, फूलों और स्वागत गेट से सजाया गया था।  बच्चों ने समूहगान और नृत्य के माध्यम से स्वागत किया। हालांकि, इस ऐतिहासिक मौके पर किसी भी स्थानीय विधायक या सांसद की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बनी रही। वहीं अब अयोध्या, वनारस जाना और भी आसान हो गया है। 
 
स्वागत कार्यक्रम में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता शंभू यादव, जमुई सांसद प्रतिनिधि सचिन सौरभ, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि विपिन मंडल, लोजपा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली, रेल यात्री संघ अध्यक्ष रंजीत कुमार, दानापुर मंडल के वाणिज्य प्रबंधक अभिषेक तिवारी और स्टेशन प्रबंधक भागवत रविदास उपस्थित रहे।
 
वाणिज्य प्रबंधक अभिषेक तिवारी ने बताया कि किऊल-गया रेलखंड और शेखपुरा स्टेशन पर सुविधाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में कार्य जारी है।
सामाजिक कार्यकर्ता शंभू यादव ने कहा कि यह ट्रेन और उसका शेखपुरा में ठहराव केंद्र सरकार की बड़ी सौगात है और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने संकेत दिया कि शेखपुरा में अन्य ट्रेनों के ठहराव और संचालन के लिए फिर से आंदोलन चलाया जाएगा।

अमृत भारत एक्सप्रेस की मुख्य जानकारियाँ:
* ट्रेन संख्या 13435: मालदा टाउन से गोमतीनगर
  * प्रस्थान: हर गुरुवार को शाम 7:25 बजे
  * पहुंच: अगले दिन दोपहर 3:40 बजे
* ट्रेन संख्या 13436: गोमतीनगर से मालदा टाउन
DSKSITI - Large

  * प्रस्थान: हर शुक्रवार को शाम 6:40 बजे
  * पहुंच: अगले दिन शाम 4:40 बजे
प्रमुख ठहराव:
न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, किऊल, शेखपुरा, नवादा, गया, डेहरी ऑनसोन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट आदि।
कोच विवरण:
08 जनरल कोच, 12 स्लीपर कोच, 02 दिव्यांगजन/गार्ड लगेज कोच
कुल 22 कोच + 2 WAP-5 इंजन
नियमित सेवा:
24 जुलाई 2025 से यात्रियों के लिए नियमित परिचालन शुरू होगा।
शेखपुरा वासियों को इस नई रेल सेवा से लखनऊ जैसे बड़े शहर की सीधी कनेक्टिविटी मिलने जा रही है, जो क्षेत्र के लिए विकास की नई संभावनाओं का द्वार खोल सकती है।
new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like