• Thursday, 28 November 2024
Students News : मॉडर्न इंस्टीच्‍यूट में नामांकन प्रक्रिया शुरू

Students News : मॉडर्न इंस्टीच्‍यूट में नामांकन प्रक्रिया शुरू

DSKSITI - Small

बरबीघा

प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान मॉडर्न इंस्टीच्यूंट में नामांकन की प्रक्रिया दो जनवरी से शुरू हो गई है। नामांकन की प्रक्रिया सीमित सीटो के लिए बीस जनवरी तक (सीट रहने पर) होगी। नामांकन के लिए छात्र/छात्राओं का मैट्रीक मार्क शीट (छाया प्रति), आधार कार्ड (छाया प्रति) और दो पासपोर्ट साईज का कलर फोटो की जरूरत होती है। सत्र- 2020- 2021 से मॉडर्न इंस्टीटच्यूट ने एक नये विषय इंग्लिश की पढाई शुरू करने जा रहे है।

इंग्लिश विषय का वर्ग श्रीमति शाजिया हसन द्वारा संचालित किया जाएगा। प्राय: ऐसा देखा गया है कि इस क्षेत्र के बच्चों का इंग्लिश बहुत कमजोर होता है उसका मुख्य कारण है बिहार बोर्ड के मैट्रीक में इंग्लिश विषयों का अनिवार्यता न रहना। जिसके कारण बच्चें इंग्लिश विषय पर शुरू से ध्यान नहीं दे पाते है और उसका बेस कमजोर हो जाता है और कम्‍प्‍टीशन की परीक्षा में इंग्लिश संबंधित विषयों से प्रश्नों के पूछे जाने पर विद्यार्थी सही जबाब नहीं दे पाते है।

इन सभी को दूर करने आधुनिक तकनीक के साथ बायोलॉजी के बाद इंग्लिश विषयों की पढाई शुरू हो रही है। सबसे बडी बात यह है कि संस्थान में नामांकित बच्चों को इंग्लिश स्पोकेन का वर्ग नि:शुल्क दिया जाएगा। इंग्लिश वर्ग का डेमो क्लास पंद्रह जनवरी से शुरू हो जाएगा। जबकि बारहवीं बायोलॉजी वर्ग का संचालन आठ जनवरी से शुरू हो जाएगा।

ऑनलाईन पंजीयन के लिए संस्थान के बेबसाईट- डब्लू डब्लू डब्लू डॉट एमआईबी डॉट को डॉट इन पर जाकर पंजीयन कर सकते है या फिर ऑफलाईन पंजीयन के लिए मैट्रीक मार्क शीट (छाया प्रति), आधार कार्ड (छाया प्रति) और दो पासपोर्ट साईज का कलर फोटो लेकर संस्थान में जाकर पूरा कर सकते है।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From