• Thursday, 28 November 2024
नल जल अधूरा, बृद्धा पेंशन के 1493 आवेदन लंबित, बीडीओ का वेतन बंद

नल जल अधूरा, बृद्धा पेंशन के 1493 आवेदन लंबित, बीडीओ का वेतन बंद

DSKSITI - Small

शेखपुरा

समाहरणालय के सभाकक्ष में इनायत खान जिलाधिकारी शेखपुरा ने जिला समन्वय समिति तथा विकास की समीक्षात्मक बैठक किए। जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र शेखपुरा के द्वारा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 731, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता पेंशन योजना के तहत के तहत 2769 एवं कौशल विकास केन्द्र के द्वारा 9713 युवक-युवतियों को लाभान्वित किया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी अपने अपने प्रखंड क्षेत्रों में संचालित कौशल विकास केंद्र का सघन निरीक्षण कर प्रतिवेदन दें। अभी जिले में 6 सरकारी एवं 11 निजी क्षेत्रों में कुल 17 केंद्र का संचालन किया जा रहा है जिस पर सरकार के द्वारा बहुत बड़ी राशि खर्च की जा रही है।
मुख्यमंत्री नल जल योजना की समीक्षा में सेखोपुर सराय प्रखंड का प्रगति अपेक्षाकृत काफी कम पाई गई जिस पर जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार अमर का वेतन अगले आदेश तक बंद करने का निर्देश दिए उन्होंने कहा कि जब तक नल जल योजना का कार्य पूर्ण नहीं हो जाता है तब तक आपका वेतन स्थगित रहेगा।

जिला पशुपालन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिले में 96% एफएमडी पशुओं का टीकाकरण करा दिया गया है जिले में कुल 14 डॉक्टर विभिन्न प्रखंडों में नियुक्त हैं जिलाधिकारी ने कहा कि विशेष शिविर लगाकर सभी पशुओं को टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें पारदर्शिता के साथ और स समय कार्य करने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने बताया कि जन्म से 1 साल तक जन्म मृत्यु का प्रमाण पत्र सांख्यिकी पर्यवेक्षक देंगे एवं 1 साल से ऊपर होने पर संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाएंगे ।जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश

जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि सभी पीएचसी और ए पीएचसी में वाटर हार्वेस्टिंग बनाना सुनिश्चित करें ।सदर अस्पताल से रंग रोगन करने का निर्देश दिया उन्होंने कहा कि गुणवत्ता के साथ समय 1 सप्ताह के अंदर रंग रोगन का कार्य पूर्ण कर लें। आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड में अपेक्षित प्रगति लाने के लिए जिलाधिकारी ने कई निर्देश दिए ।
उन्होंने कहा कि आशा सेविका से समन्वय स्थापित कर सतप्रतिशत वांछित लोगों को गोल्डन कार्ड बनाना सुनिश्चित करें।
सामाजिक सुरक्षा के तहत कबीर अंत्येष्टि योजना की समीक्षा की गई ।जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कबीर अंत्येष्टि में भुगतान की गई राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र 2 दिनों के अंदर जिला कल्याण अधिकारी को देना सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री बृद्ध जन पेंशन योजना की समीक्षा में पाया गया कि 1493 आवेदन लंबित है जिलाधिकारी ने 2 दिनों के अंदर सभी आवेदनों को निष्पादन करने का निर्देश दिए। जिलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि मत्स्य जीवी सहयोग समिति का गठन बरबीघा प्रखंड में भी करना सुनिश्चित करें।
जल जीवन हरियाली योजना के तहत सभी वंचित लोगों को नए नए तालाब खुद खुदाई कराने का आदेश दिए। इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया । उन्होंने कहा कि पारदर्शिता के साथ इस योजना को लागू करना सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा की गई जिले में कुल 71000 किसानों को निबंधित किया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी किसानों को प्रधानमंत्री किसान निधि योजना का लाभ क्यों नहीं दिया जा रहा है।
जिला अधिकारी ने कहा कि जो असामाजिक लोगों के द्वारा जलाशय को अतिक्रमण कर दिया गया है उसको वाद चलाकर मुक्त करना सभी अंचलाधिकारी सुनिश्चित करेंगे ।पहले छोटे-छोटे अतिक्रमण

DSKSITI - Large

सत्येंद्र कुमार सिंह उप विकास आयुक्त शेखपुरा ने शौचालय निर्माण के उपरांत संबंधित लाभोंको को राशि भुगतान नहीं करने को गंभीरता से लिया है ।
उन्होंने कहा कि अगले आदेश तक जिला समन्वयक डीसी का वेतन बंद रहेगा। उन्होंने कहा कि 1 सप्ताह के अंदर जियो टैग किए गए शौचालय का भुगतान करना सुनिश्चित करें। अभी तक से शेखपुरा में 229 अरियरी में 20 घाट कुसुंबा में 21 लाभुकों को शौचालय बनाने के उपरांत राशि की भुगतान नहीं की गई है ।

प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि लक्ष्य के अनुरूप आवास गुणवत्ता के साथ बनवाना सुनिश्चित करें ।
आज की बैठक में हरि शंकर राम जिला लोक शिकायत निवारण प्राधिकारी ,सत्येंद्र त्रिपाठी जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ,सत्येंद्र प्रसाद जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ,राकेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी, राकेश कुमार जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ,नंदकिशोर राम जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनीशा d.p.m. जीविका सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी अंचलाधिकारी के साथ-साथ सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From