• Wednesday, 18 December 2024
सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रारंभिक परीक्षा में आदर्श विद्या भारती के 124 विद्यार्थी सफल

सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रारंभिक परीक्षा में आदर्श विद्या भारती के 124 विद्यार्थी सफल

DSKSITI - Small

सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रारंभिक परीक्षा में आदर्श विद्या भारती के 124 विद्यार्थी सफल

 

बरबीघा, शेखपुरा 

 

बरबीघा स्थित आदर्श विद्या भारती के विद्यार्थियों ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 के नामांकन के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में बंपर सफलता हासिल कर एक बार फिर विद्यालय का नाम रोशन किया है। परीक्षा परिणाम में कुल 124 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की, जिनमें 92 लड़के और 32 लड़कियां शामिल हैं। मुख्य परीक्षा 20 दिसंबर को आयोजित होगी, जिसमें प्रारंभिक परीक्षा में सफल छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।

 

सफल विद्यार्थियों के सम्मान में विद्यालय में एक समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार ने बच्चों को बधाई दी और मुख्य परीक्षा में सफलता के लिए अर्जुन की तरह लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि कम समय में मेहनत और लगन के माध्यम से अधिक से अधिक सफलता हासिल करना संभव है।

 

सभी सफल विद्यार्थियों ने भरोसा दिलाया कि इस वर्ष मुख्य परीक्षा के बाद सिमुलतला आवासीय विद्यालय में 50 से अधिक नामांकन सुनिश्चित करेंगे। यह विद्यालय पहले भी लगातार ऐसी उपलब्धियां हासिल करता रहा है। पिछले वर्ष 50 विद्यार्थियों ने मुख्य परीक्षा पास कर सिमुलतला आवासीय विद्यालय में नामांकन प्राप्त किया था।

 

विद्यालय की गुरुकुल शिक्षा पद्धति और समर्पित शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है कि यहां के विद्यार्थी आरके मिशन पुरुलिया और आरके मिशन नरेंद्रपुर, कोलकाता जैसी प्रतिष्ठित संस्थानों में भी सफलता का परचम लहरा रहे हैं। हाल ही में पुरुलिया में 7 और नरेंद्रपुर में 16 विद्यार्थियों ने अपनी जगह बनाई थी।

DSKSITI - Large

 

इस परीक्षा में सफलता पाने वाले विद्यार्थियों में सृष्टि कुमारी, अदिति सिंह, रश्मि भारती, सुहानी कुमारी, रितिका कुमारी, आराध्या कुमारी, दीपिका यादव, सोनाक्षी कुमारी, दीक्षा राज, पल्लवी कुमारी, अभिलाषा कुमारी, प्रियांशु कुमारी, अंकिता गरिमा, अंजली भारती, नेहा भारती और खुशी कुमारी शामिल हैं।

 

विद्यालय प्रबंधन ने इस सफलता को शिक्षकों और विद्यार्थियों के परिश्रम का नतीजा बताते हुए भविष्य में और बेहतर परिणाम की उम्मीद जताई है। समारोह में बच्चों के अभिभावकों ने भी विद्यालय के योगदान की सराहना की और इस शिक्षा पद्धति को बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए आदर्श बताया।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like